Viral Girl Monalisa का डबल धमाका, बॉलीवुड के साथ मोनालिसा की झोली में गिरी साउथ की बड़ी फिल्म, बड़े पर्दे पर बिखेरेंगी जलवा
Viral Girl Monalisa: महाकुंभ मेले से पॉपुलर हुई मोनालिसा की किस्मत अब चमकने लगी है. बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने के साथ अब उनके हाथ साउथ की बड़ी फिल्म लगी है, जो उनके करियर को ऊंचाई पर ले जायेगी.
Viral Girl Monalisa: महाकुंभ मेले में माला बेचती एक साधारण लड़की के रूप में वायरल हुई मोनालिसा की किस्मत अब पूरी तरह बदल चुकी है. सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत आंखों और मासूमियत भरी मुस्कान से लोगों का दिल जीतने वाली मोनालिसा अब एक्टिंग की दुनिया में बड़ा कदम रखने जा रही हैं. जहां हाल ही में उन्होंने एक बॉलीवुड फिल्म साइन की थी, वहीं अब उनके हाथ साउथ इंडस्ट्री का भी बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है.
मलयालम फिल्म ‘नागम्मा’ से करेंगी डेब्यू
ओनमनोरमा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनालिसा मलयालम फिल्म ‘नागम्मा’ से साउथ इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली हैं. यह फिल्म मोनालिसा के करियर को एक नई ऊंचाई दे सकता है. फिल्म में उनके साथ मलयालम एक्टर कैलाश नजर आएंगे, जिन्होंने ‘नीलाथमारा’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाई है. फिल्म को पी. बीनू वर्गीस डायरेक्ट कर रहे हैं और जीली जॉर्ज इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. हाल ही में कोच्चि में इस फिल्म की पूजा सेरेमनी रखी गई, जिसमें फिल्ममेकर सिबी मलयिल और मोनालिसा पूरे उत्साह के साथ शामिल हुई. फिल्म की शूटिंग सितंबर 2025 के आखिर तक शुरू हो सकती है.
बॉलीवुड में भी कर चुकी हैं एंट्री
सिर्फ साउथ ही नहीं, मोनालिसा बॉलीवुड में भी कदम रखने जा रही हैं. वह जल्द ही सनोज मिश्रा की ओर से निर्देहसित फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में दिखाई देंगी. इसमें मोनालिसा के साथ अभिनेता अमित राव मुख्य भूमिका में होंगे. यह फिल्म मोनालिसा की हिंदी सिनेमा में डेब्यू फिल्म मानी जाएगी. हालांकि अभी फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी नहीं दी गई है. इससे पहले मोनालिसा एक म्यूजिक वीडियो ‘सादगी’ में अभिनेता उत्कर्ष सिंह के साथ नजर आ चुकी है. यह वीडियो फैंस को बेहद पसंद आया और मोनालिसा की सादगी और खूबसूरत अदाओं की खूब तारीफ हुई.
ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala ने पिछले साल ऐसे किया था गणपति बप्पा का स्वागत, वायरल वीडियो में पराग संग मुस्कुराती दिखी एक्ट्रेस
