Viral Girl Monalisa को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, लगे ये आरोप
Viral Girl Monalisa: वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले सनोज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनपर उत्तर प्रदेश की एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
Viral Girl Monalisa: इंटरनेट सेंसेशन मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें दिल्ली में दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश की एक युवती ने बार-बार उसका शोषण करने और कथित तौर पर उसे फिल्म स्टार बनाने का झूठा वादा करने का आरोप लगाया है.
डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पहली बार साल 2020 में झांसी में रहते हुए टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए सनोज मिश्रा से जुड़ी थी. समय के साथ, वे अक्सर बात करते रहे और 17 जून, 2021 को सनोज ने कथित तौर पर उसे फोन किया और दावा किया कि वह झांसी रेलवे स्टेशन पर है. जब उसने मिलने से इनकार कर दिया, तो डायरेक्टर ने कथित तौर पर धमकी दी कि अगर वह नहीं आई तो वह अपनी जान ले लेगा.
सनोज मिश्रा यूं पीड़िया को करता रहा ब्लैकमेल
पीड़िता ने आगे बताया कि सनोज मिश्रा की धमकियों से वह डर गई और उससे मिलने के लिए तैयार हो गई. 18 जून, 2021 को सनोज कथित तौर पर उसे एक रिसॉर्ट में ले गया, जहां उसने ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया और फिर मारपीट की. शिकायत के अनुसार, डायरेक्टर ने अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड किए और विरोध करने पर उन्हें लीक करने की धमकी दी. पीड़िता ने दावा किया कि सनोज मिश्रा ने कई मौकों पर उसका शोषण करना जारी रखा, शादी के झूठे वादे किए और उसे हेरफेर करने के लिए फिल्मों में भूमिकाएं देने का ऑफर दिया.
मोनालिसा को एक फिल्म ऑफर की थी.
मोनालिसा के वायरल होने के तुरंत बाद, खबरें आईं कि सनोज मिश्रा ने उसे एक फिल्म ऑफर की है. जिसका नाम द डायरी ऑफ मणिपुर है. उन्होंने मोनालिसा को एक बंगले में रखकर उसे एक्टिंग सिखाई और कई इवेंट्स में भी लेकर गए. मिश्रा ने पिछले कुछ सालों में कई फिल्मों का निर्देशन किया है, जिनमें गांधीगिरी, राम की जन्मभूमि, लफंगे नवाब, धर्म के सौदागर और काशी टू कश्मीर जैसी फ़िल्में शामिल हैं.
यह भी पढ़े: The Bhootnii Trailer: खौफ-कॉमेडी और एक्शन से भरपूर है संजय दत्त-मौनी रॉय की ‘द भूतनी’ का ट्रेलर
