VIDEO: सुशांत सिंह राजपूत के बाद Rhea Chakraborty को मिला नया प्यार, स्पेशल पर्सन संग बाइक राइड किया एंजॉय

Rhea Chakraborty Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड निखिल कामथ संग बाइक राइड का मजा लेती दिख रही है.

By Ashish Lata | August 17, 2024 6:46 PM
an image

Rhea Chakraborty Video: ऐसा लग रहा है कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को अपने बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत के बाद फिर से प्यार मिल गया है. हाल ही में खबरें आई थी कि रिया जेरोधा के संस्थापक और सबसे कम उम्र के अरबपति निखिल कामथ को डेट कर रही हैं. अब लगता है कि एक्ट्रेस ने अपनी डेटिंग को ऑफिशियल कर दिया है. जी हां आज रिया का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह निखिल संग बाइक राइड का मजा लेती दिखाई दी.

रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग स्पॉट हुई रिया

दरअसल विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्रांम पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें रिया चक्रवर्ती अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड निखिल कामथ संग बाइक राइड एंजॉय करती दिख रही है. एक्ट्रेस ने इस दौरान क्रॉप टॉप, डेनिम जींस और क्रॉप्ड डेनिम जैकेट पहनी हुई थी, जबकि निखिल ब्लैक शॉर्ट्स और बॉम्बर जैकेट में काफी हैंडसम लग रहे थे. पैपराजी से बचने की कोशिश में दोनों ने काला मास्क पहना था, लेकिन नेटिजन्स ने उन्हें तुरंत पहचान लिया.

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Also Read- सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने रिया चक्रवर्ती को दिया करारा जवाब, कहा- आप अपनी अंतरात्मा को क्या…

Also Read- Rhea Chakraborty Birthday: रिया चक्रवर्ती का विवादों से है गहरा नाता… इस वजह से जाना पड़ा था जेल

एक पार्टी में साथ स्पॉट हुए थे रिया और निखिल

अक्टूबर 2023 में, रिया को निखिल के साथ एक पार्टी में देखा गया था, जिसके बाद फैंस शॉक्ड हो गए थे. इससे पहले 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर बिजनेसमैन को डेट कर रही थीं, लेकिन, 2021 में यह जोड़ी टूट गई और अब कामथ को रिया चक्रवर्ती में प्यार मिल गया है. वहीं मानुषी वीर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. निखिल कामथ भारत के सबसे कम उम्र के अरबपतियों में से एक हैं. वे 2019 में अमांडा पुरवणकारा संग शादी के बंधन में बंधे, लेकिन उनकी शादी टूट गई और तलाक हो गया.

Also Read- रिया चक्रवर्ती ने सचमुच सुशांत सिंह राजपूत को दिया था ड्रग्स? एक्ट्रेस बोली- मैं नशीली दवाओं के बारे…

संबंधित खबर

Anupama: प्रेम नहीं, ये शख्स अनु की टीम की बेगुनाही साबित करने में करेगा मदद, अपनी बहन पर भड़केगी राही, देगी कड़ी चेतावनी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान नहीं, अंशुमन से शादी करेगी अभीरा, 2 दिन के अंदर करेगी कोर्ट मैरिज, क्या मायरा मिला पाएगी अपने माता-पिता को?

Film Kathal:नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म कटहल पहले बनने वाली शार्ट फॉर्मेट में 

Coolie vs War 2 Box Office: रजनीकांत की ‘कुली’ या ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2? वर्ल्डवाइड किसकी बादशाहत तेज और किसे मिली मात

संबंधित खबर और खबरें

Watch Video : जय माता दी चिल्लाते हुए श्रद्धालु भागने लगे, किश्तवाड़ का डरावना वीडियो आया

Viral Video : चुपचाप मोर के पीछे-पीछे चलने लगा बाघ फिर…

Viral Video : हाथी ने सूंड़ से हिरण के डूबते बच्चे को बचाया, वीडियो देख आप कह उठेंगे-तुस्सी ग्रेट हो

Viral Video : बाप रे! कोबरा है कि आदमी, झट से हो गया खड़ा

Next Article

Next Article

Mobile-img
DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version