Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘बबीता जी’ ने स्‍टाइलिश ड्रेस में शेयर की ये बोल्‍ड तसवीर, फैंस बोले- जेठालाल जी आपको…

tarak mehta ka ooltah chashmah babita ji aka munmun dutta shared bold photos in purple gown dress actress hot look viral fans says jethalal aapko bud : सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले कई सालों से लगातार लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. शो का हर किरदार बेहद अलग और खास है. शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने भी अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2020 3:59 PM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah babita ji, munmun dutta : सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले कई सालों से लगातार लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. शो का हर किरदार बेहद अलग और खास है. शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने भी अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीता है, सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोविंग है. इस बीच एक्ट्रेस की लेटेस्‍ट फोटोशूट की तसवीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

इन तसवीरों में मुनमुन दत्‍ता पर्पल कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्‍होंने बालों का बन रखा है और हैवी झुमकों से अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. उन्‍होंने रेड लिपस्टिक लगाई है. कैमरे को देखकर उनका मुस्‍कुराना लोगों को घायल कर गया. उनका अंदाज वाकई दिलकश है. इन तसवीरों को शेयर करते हुए मुनमुन दत्‍ता ने कैप्‍शन में लिखा,’ हमेशा मेरे जीवन को और अधिक सुंदर बनाने के लिए प्रयासरत रहता है चाहे कोई भी हो.’

मुनमुन दत्‍ता की इन तसवीरों पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ खूबसूरती का नाम आपसे शुरू होता है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ जेठालाल जी आपको ढूढ़ रहे थे.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ राजकुमारी अपने शाही सुंदर पोज में !!!’ एक और यूजर ने लिखा,’ आपकी खूबसूरती देख मैं निशब्‍द हो गया हूं.’

Also Read: कुंडली भाग्‍य की ‘प्रीता’ का समंदर किनारे दिखा हॉट लुक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक्‍ट्रेस की बोल्‍ड PHOTOS

एक एपिसोड से इतना कमाती है बबीता जी

शो में बबीता जी किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता गोकुलधाम सोसाइटी की सबसे खूबसरत और मॉडर्न महिला हैं. कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर और बबीता कृष्णन अय्यर की बेमेल जोड़ी तो आप अच्छी तरह जानते हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुनमुन दत्ता को एक एपिसोड के लिए 60 हजार तक की फीस मिल जाती है.

इस सीरियल से की थी करियर की शुरूआत

बता दें कि मुनमुन दत्ता का जन्म 28 सिंतबर 1987 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई पुणे से की और पढ़ाई खत्म होने के बाद वो मुंबई आ गई थी. अमर उजाला के अनुसार, मुनमुन ने 2005 में टीवी सीरियल हम सब बाराती से करियर की शुरुआत की थी. साल 2008 में वो तारक मेहता से जुड़ी और अब तक इस शो में ही है. बबीता जी के किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया.

Posted By : Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version