Sky Force OTT: इस शुक्रवार स्काई फोर्स के साथ वीकेंड को बनाये एंटरटेनिंग, जल्दी से नोट कर लें रिलीज डेट

Sky Force OTT: अगर इस वीकेंड को आप मजेदार बनाना चाहते हैं, तो शुक्रवार को अक्षय कुमार की स्काई फोर्स रिलीज हो रही है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

By Ashish Lata | March 19, 2025 1:42 PM

Sky Force OTT: अक्षय कुमार और वीर पहारिया स्टारर स्काई फोर्स ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के पहले हवाई हमले के इर्द-गिर्द घूमती है. मूवी को 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. क्रिटिक्स और दर्शकों के अच्छे रिव्यू के बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाई. आइये जानते हैं अब आप स्काई फोर्स को कब और कहां देख सकते हैं.

कब रिलीज होगी स्काई फोर्स

अगर अभी तक आपने स्काई फोर्स नहीं देखा है, तो इस शुक्रवार यानी 21 मार्च 2025 को यह अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. ऐसे में वीकेंड के दिन आप अपनी फैमिली के साथ इस मनोरंजक मूवी को एंजॉय कर सकते हैं. ओटीटी दिग्गज ने इंस्टाग्राम पर इसकी अनाउंसमेंट करते हुए कैप्शन में लिखा, ”तुम्हें पता है कि क्या उतर रहा है…#SkyForceOnPrime, 21 मार्च.”

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: ट्रेंड या कॉपी-पेस्ट, साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स से बॉलीवुड में क्या हो रहे हैं बड़े बदलाव?

क्या है स्काई फोर्स की कहानी

स्काई फोर्स 1965 के भारत-पाक युद्ध की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, विशेष रूप से 7 सितंबर, 1965 को सरगोधा पर हुए हमले से, जिसे अब पीएएफ बेस मुशफ के रूप में जाना जाता है. फिल्म भारतीय वायु सेना के इतिहास में एक महत्वपूर्ण जीत को दर्शाती है, जहां अक्षय कुमार अभिनीत ग्रुप कैप्टन ओपी तनेजा के नेतृत्व में 13 विमानों की टुकड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ एक साहसी हवाई हमला किया था.

वीर पहाड़िया ने निभाया कौन सा रोल

वीर पहाड़िया ने स्क्वाड्रन लीडर अज्जमादा बोप्पय्या देवय्या का किरदार निभाया है, जिनके किरदार का नाम फिल्म में टी विजया है, जबकि सारा अली खान उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने मुंबई, लखनऊ, सीतापुर, अमृतसर, हैदराबाद, दिल्ली, पठानकोट और यहां तक ​​कि यूनाइटेड किंगडम सहित कई स्थानों पर शूटिंग की.