profilePicture

Janani Song Out : RRR फिल्म का नया गाना ‘जननी’ रिलीज, स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को दिख फैंस हुए इमोशनल

Janani Song Out : एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म आरआरआर का नया गाना जननी आज रिलीज हो गया है. गाने में फिल्म में राम चरण, अजय देवगन, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट की जबरदस्त ट्यूनिंग देखने को मिल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2021 3:54 PM
an image

Janani Video Song (Hindi) - RRR - M M Kreem | NTR, Ram Charan, Ajay Devgn, Alia Bhatt | SS Rajamouli

Janani Song Out : एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म आरआरआर का नया गाना जननी आज रिलीज हो गया है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी बज बना हुआ है. ये गाना इमोशनल कर देने वाला है. गाने में स्वतंत्रता सेनानियों के दर्द को दर्शाया गया है. नाचो नाचो और दोस्ती के बाद यह आरआरआर का तीसरा गाना है. गाने में जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट और श्रेया सरन नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 7 जनवरी 2022 को तेलुग, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का दर्शक बेसब्री का इंतजार कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version