Malti Chahar Ki Bhabhi: खूबसूरती में मालती से भी चार कदम आगे उनकी भाभी, फैंस ने समझा विदेशी मॉडल, PHOTOS
Malti Chahar Ki Bhabhi: खूबसूरती के मामले में मालती चाहर पहले से ही टॉप लिस्ट में हैं. लेकिन, उनकी भाभी का ग्लैमर भी किसी मॉडल से कम नहीं है. फैंस ने जब पहली बार उनकी भाभी जया चाहर को देखा था तब सभी को लगा कि ये कोई विदेशी मॉडल हैं. देखिए उनकी कुछ सुंदर तस्वीरें…
Malti Chahar Ki Bhabhi: बिग बॉस का क्रेज तो आप जानते ही हैं. हर दिन कोई न कोई नया ड्रामा, नया विवाद सामने आता रहता है. साथ ही फैंस को अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को और करीब से जानने का भी मौका मिलता है. इन दिनों क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर बिग बॉस के घर के भीतर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. जब से दीपक चाहर बिग बॉस हाउस के भीतर गये तब से मालती की भाभी भी काफी चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल, मालती की भाभी बला की खूबसूरत हैं और उन्हें बिजनेस वूमेन के तौर पर जाना जाता है.
मालती चाहर खुद फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन मालती के साथ-साथ इनदिनों उनकी भाभी भी लोगों के बीच काफी तारीफें बटोर रही हैं. दरअसल, मालती की अपनी भाभी से पहले से ही अच्छी दोस्ती है.
बता दें, मालती चाहर की भाभी का नाम जया चाहर है और दीपक चाहर ने 2021 में हुए आईपीएल मैच के दौरान स्टेडियम में ही जया को शादी के लिए प्रपोज किया था. जानकारी के अनुसार, दोनों की मुलाकात मालती चाहर के जरिए ही हुई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस वक्त जया चाहर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होनी शुरू हुई थीं, उस समय लोगों को लगा कि वो कोई विदेशी मॉडल हैं. लेकिन, मालती ने खुद अपने सोशल मीडिया पर यह क्लियर करते हुए लिखा था कि लो मिल गई भाभी और लड़की विदेशी नहीं दिल्ली की ही है.
हालांकि, मालती चाहर की भाभी व दोस्त जया चाहर का फिल्मी दुनिया से कोई नाता नहीं है, लेकिन लोगों ने उन्हें पहली नजर में मॉडल ही समझा था. जया पहले एक कॉर्पोरेट कंपनी में जॉब करती थीं, लेकिन अब वो खुद का बिजनेस देखती हैं.
जया का भाई सिद्धार्थ भारद्वाज एक एक्टर और मॉडल हैं, जो कई रियालिटी शो में दिखाई दे चुके हैं. बिग बॉस में भी वह कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई दे चुके हैं. साथ ही वह स्प्लिट्स विला के दूसरे सीजन के विनर भी रहे थे.
