Maithili Thakur Net Worth: कितनी अमीर हैं मैथिली ठाकुर? कम उम्र में बनाई करोड़ों की संपत्ति, नेट वर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश
Maithili Thakur Net Worth: अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही लोकगीत गायिका मैथिली ठाकुर जीत गई है. उन्होंने आरजेडी के कैंडिडेट बिनोद मिश्रा को हरा दिया. आइए आपको बताते हैं कितनी अमीर हैं मैथिली.
Maithili Thakur Net Worth: अलीनगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार लोक गायिका मैथिली ठाकुर जीत गई है. चुनाव जीतने के बाद सिंगर अब बिहार विधानसभा के लिए चुनी जाने वाली सबसे कम उम्र की विधायक बन गई हैं. इस समय वह काफी चर्चा में हैं और उनके बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. मैथिली अपनी मधुर आवाज की वजह से जानी जाती है. वह लोकगीत, भक्ति भजन गाती है. आइए आपको उनके नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.
मैथिली ठाकुर का नेट वर्थ
गायिका मैथिली ठाकुर ने अलीनगर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया था, तब उन्होंने अपनी नेट वर्थ का खुलासा किया था. हलफनामे के मुताबिक, सिंगर के पास 2 करोड़ 32 लाख 33 हजार 255.89 रुपए हैं. उनके पास 1152 वर्गफीट का फ्लैट है, जिसमें वह रहती हैं. इसके अलावा साल 2022 में उन्होंने प्लॉट खरीदा था, जिसकी कीमत उस वक्त 94 लाख रुपए था. इस प्लॉट में उनका हिस्सा आधा है. फिलहाल इस प्लॉट की कीमत अब 3 करोड़ रुपये हो गई है और इसका आधा सिंगर के हिस्से आएगा. मैथिली की कमाई का जरिया भजन, लोकगीत, ब्रांड इंडोर्समेंट, सोशल मीडिया से हैं. उनके पास एक एक्टिवा स्कूटी है, जिसकी कीमत 20 हजार रुपए है. साथ ही उनके पास 409 ग्राम सोना भी है.
मैथिली ठाकुर के बैंक खाते की जानकारी
मैथिली किन जगहों पर कर चुकी हैं इन्वेस्टमेंट
मैथिली ठाकुर ने चुनाव में किसे हराया?
मैथिली ठाकुर ने कैंडिडेट बिनोद मिश्रा को 11730 वोटों के अंतर से पीछे छोड़ दिया. बिनोद आरजेडी के कैंडिडेट हैं.
जानें मैथिली ठाकुर के बारे में
मैथिली ठाकुर बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की रहने वाली हैं. उनके पिता एक म्यूजिक टीचर हैं और उनका नाम रमेस ठाकुर है. मैथिली ने अपनी म्यूजिक की शिक्षा अपने दादा से ली. सिंगर का परिवार दिल्ली में शिफ्ट हो गया ताकि मैथिली को अच्छा संगीत प्रशिक्षण मिल सकें. आपको जानकर हैरानी होगी कि मैथिली ने इंडियन आइडल का ऑडिशन दिया था और इसमें वह रिजेक्ट हो गई थी.
यह भी पढ़ें– Jolly LLB 3 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ी ‘जॉली एलएलबी 3’, 56वें दिन अब फिल्म की कमाई पर लगा ब्रेक
