Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: मिहिर को वापस घर लाने का प्लान करेगा ये शख्स, नोइना को अपनी बातों में उलझाएगी परी

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नोइना, परी को रणविजय के साथ देखकर हैरान हो जाती है. वह इस बारे में मिहिर को बताने का सोचती है. दूसरी तरफ परी, नोइना के घर पहुंच जाती है.

By Divya Keshri | September 29, 2025 7:32 AM

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में दिखाया जाएगा कि नोइना, परी से भिड़ जाती है. नोइना, परी को उसके पिता मिहिर के बारे में सोचने के लिए कहती है. नोइना, मिहिर के ऑफिस जाती है और उससे बात करने की कोशिश करती है. नोइना उससे कहती है कि उसने परी को रणविजय के साथ देखा है. वह कहती है कि तुलसी, परी को लेकर सही थी. मिहिर ये सुनकर बहुत गुस्सा हो जाता है और उसे नोइना से चुप रहने के लिए कहता है. तभी नोइना तभी रियलिटी में आती है और ये सब वह सिर्फ सोच रही होती है.

परी को लेकर मिहिर से बात करेगी नोइना

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में दिखाया जाएगा कि नोइना सोचती है कि वह नहीं चाहती कि परी के प्रति मिहिर की भावनाएं बदलें. तभी उसके घर पर परी, रणविजय के साथ आती है. नोइना उसके आने के बारे में पूछती है. परी उसे बताती है कि वह रणविजय से प्यार करती है. परी कहती है कि अजय से शादी करने के पीछे उसके पास वजह है. परी उसे अपनी बातों में लाने की कोशिश करती है. परी उसे अपनी मां के जैसा ट्रीट करती है, ताकि वह उसकी बातों में आ जाए.

मिहिर को वापस घर लाएगी परी

नोइना, मिहिर से परी को लेकर बात करती है. नोइना कहती है कि परी को रणविजय के साथ होना चाहिए क्योंकि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं. नोइना उससे इस बारे में सोचने के लिए कहती है. दूसरी तरफ अंगद और ऋतिक, मिहिर को लेकर बात करते हैं कि वह घर अभी तक वापस नहीं आया. परी कहती है कि वह मिहिर को वापस घर लाकर रहेगी. परी कहती है कि वह एक डांस प्रतियोगिता आयोजित करेगी. इसमें दोस्त से लेकर सहकर्मियों तक सभी इसमें भाग लेंगे. परी सारा प्लान अपने भाई को बताती है कि और उसे लगता है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- Nishaanchi Box Office Collection: बुरी तरह फ्लॉप हुई ‘निशानची’, कलेक्शन सुनकर लगेगा झटका