रमन गुप्‍ता का नया नागपुरी वीडियो सॉन्‍ग ”जय भोलेनाथ” रिलीज, देखें वीडियो

इसी महीने की 17 जुलाई से श्रावण (सावन) का महीना शुरू होनेवाला है. सावन भगवान शिव का महीना माना जाता है. इस महीने विशेष रूप से शिव की आराधना की जाती है. श्रद्धालुओं की तरह ही यह महीना नागपुरी गायकों के लिए भी गोल्‍डन टाइम होता है. इस महीने कई एल्‍बम निकाले जाते हैं और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2019 10:24 AM

इसी महीने की 17 जुलाई से श्रावण (सावन) का महीना शुरू होनेवाला है. सावन भगवान शिव का महीना माना जाता है. इस महीने विशेष रूप से शिव की आराधना की जाती है. श्रद्धालुओं की तरह ही यह महीना नागपुरी गायकों के लिए भी गोल्‍डन टाइम होता है. इस महीने कई एल्‍बम निकाले जाते हैं और बोलबम से जुड़े गाने रिलीज किये जाते हैं. इसी क्रम में नागपुरी अभिनेता रमन गुप्‍ता एक नया एल्‍बम लेकर आये हैं. इस गाने में रमन गुप्‍ता अभिनेत्री संध्‍या रानी के साथ नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में रमन गुप्‍ता कांवड़ लेकर बाबा नगरी जाने की बात कह रहे हैं और बाकी साथियों को भी साथ में चलने को कह रहे हैं. शिव के भक्ति गीत जो बोलबम गीत या काँवरिया गीत के नाम से भी जाने जाते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=Pk0ITWoQbD8

इस गाने को कुमार हरि और सुमन गुप्‍ता ने गाया है और इसके लिरिक्‍स कुमार जिम्‍मी ने लिखा है. इस गाने को म्‍यूजिक बबलू, ताजू और जोसेफ ने दिया है. इसके प्रोड्यूसर और डायरेक्‍टर सनी मंडल हैं.