फिल्‍म ”नाची से बांची” को शिमला Film festival में मिला स्‍पेशल ज्‍यूरी डॉक्‍यूमेंट्री अवार्ड

रांची : झारखंड के जाने-माने फिल्‍म निर्देशक बीजू टोप्‍पो और मेघनाथ की फिल्‍म ‘नाची से बांची’ को चौथी इंटरनेश्नल फिल्‍म फेस्टिवल ऑफ शिमला में स्पेशल ज्‍यूरी डॉक्‍यूमेंट्री अवार्ड से सम्‍मानित किया गया.... ये फिल्‍म फेस्टिवल हिमालियन वेलोसिटी तथा मिनिस्ट्री ऑफ इनफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग के तत्वावधान में किया गया था. इस फिल्‍म फेस्टिवल में 28 देशों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2018 8:01 PM

रांची : झारखंड के जाने-माने फिल्‍म निर्देशक बीजू टोप्‍पो और मेघनाथ की फिल्‍म ‘नाची से बांची’ को चौथी इंटरनेश्नल फिल्‍म फेस्टिवल ऑफ शिमला में स्पेशल ज्‍यूरी डॉक्‍यूमेंट्री अवार्ड से सम्‍मानित किया गया.

ये फिल्‍म फेस्टिवल हिमालियन वेलोसिटी तथा मिनिस्ट्री ऑफ इनफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग के तत्वावधान में किया गया था. इस फिल्‍म फेस्टिवल में 28 देशों की 75 फिल्‍मों को शामिल किया गया था.

गौरतलब हो फिल्‍म ‘नाची से बांची’ पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा के जीवन पर आधारित है. इस फिल्‍म को फिल्‍म डिविजन ने प्रोड्यूस किया है. इससे पहले 2016 में इसी शिमला फिल्म फेस्टिवल में बीजू टोप्पो की फिल्म ‘द हंट’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री अवार्ड दिया गया था.