फेमस सिंगर ड्रमर जॉन ब्लैकवेल का 43 वर्ष में निधन

लॉस एंजिलिस: मशहूर गायक प्रिंस के पूर्व ड्रमर जॉन ब्लैकवेल का आज निधन हो गया. वह 43 वर्ष के थे. ब्लैकवेल की पत्नी यरित्जा ने इंस्टाग्राम पर उनका हाथ थामे एक तस्वीर साझा करते हुए उनके निधन की पुष्टि की.... उन्होंने लिखा, ‘मेरे पति अद्भुत ड्रमर जॉन ब्लैकवेल जूनियर का आज निधन हो गया. अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2017 12:42 PM

लॉस एंजिलिस: मशहूर गायक प्रिंस के पूर्व ड्रमर जॉन ब्लैकवेल का आज निधन हो गया. वह 43 वर्ष के थे. ब्लैकवेल की पत्नी यरित्जा ने इंस्टाग्राम पर उनका हाथ थामे एक तस्वीर साझा करते हुए उनके निधन की पुष्टि की.

उन्होंने लिखा, ‘मेरे पति अद्भुत ड्रमर जॉन ब्लैकवेल जूनियर का आज निधन हो गया. अपने आखिरी क्षणों में वह मेरे साथ थे. भगवान ने उन्हें जितनी जिंदगी दी, उसके लिए भगवान का और आप सबका उनका साथ देने के लिए शुक्रिया.’

ब्लैकवेल के ब्रेन ट्यूमर का एक साल तक इलाज चलने के बाद पिछले सप्ताह उन्होंने (यरित्जा ने) संगीतकार की प्रोफाइल से प्रशंसकों एवं दोस्तों का उनका साथ देने के लिए भी शुक्रिया अदा किया था.