Dharmendra Death: असली चीते के पसीने छुड़ा दिये थे बॉलीवुड के “ही-मैन” धर्मेंद्र ने, खतरनाक स्टंट से था प्यार

Dharmendra Death: धर्मेंद्र ने हमेशा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ असली स्टंट्स से भी लोगों को हैरान किया है. घोड़े पर करतब हो या असली चीते से भिड़ना, उन्होंने डुप्लीकेट की जगह खुद स्टंट करने का जोखिम उठाया और इसी वजह से वो ही-मैन कहलाए. जानिए चीते के साथ रियल स्टंट की कहानी…

By Aniket Kumar | November 24, 2025 3:02 PM

Dharmendra Death: आज बॉलीवुड एक बड़े सितारे को खो चुका है. 24 नवंबर को धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. लंबे समय से वो सांस की परेशानी से जूझ रहे थे. इंडस्ट्री में उन्हें सिर्फ एक्टर नहीं, बल्कि बॉलीवुड का असली ही-मैन कहा जाता था. एक्टिंग से उन्हें इतना प्यार था कि वो हर सीन में अपनी पूरी जान लगा देते थे.

बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं था पसंद

धर्मेंद्र ने ली आज अंतिम सांस

धर्मेंद्र उन एक्टर्स में से थे जिन्हें बॉडी डबल या डुप्लीकेट का इस्तेमाल पसंद नहीं था. मुश्किल सीन हो या खतरनाक स्टंट, उनका एक ही जवाब होता था, “मैं खुद करूंगा.” इसी वजह से स्क्रीन पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी उनकी इमेज एक दमदार हीरो की थी.

शोले फिल्म में घोड़े पर किया था स्टंट

फिल्म शोले के दौरान धर्मेंद्र

‘शोले’ के शूट से जुड़ी बात उन्होंने खुद एक शो में बताई थी. उन्होंने कहा था कि फिल्म में एक सीन के लिए उन्हें घोड़े पर काफी खतरनाक स्टंट करने थे. एक घोड़े से दूसरे आदमी पर छलांग लगाना, उसे पकड़कर गिरना और फिर तुरंत दोबारा घोड़े पर बैठ जाना. शूट के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब घोड़ा गलत दिशा में जा सकता था, लेकिन धर्मेंद्र ने उसे संभाल लिया और सीन धमाकेदार तरीके से हो गया.

असली चीते से लड़ाई का स्टंट

एक्टर धर्मेंद्र की तस्वीर

लेकिन सबसे खतरनाक किस्सा तो फिल्म ‘कर्तव्य’ का था. इसमें उन्हें एक असली चीते से लड़ाई का सीन करना था. टीम ने कई बार समझाया कि ये डुप्लीकेट कर लेगा, लेकिन धर्मेंद्र नहीं माने. शूट के दौरान चीता अचानक गुस्से में आ गया और सेट पर डर का माहौल बन गया. तभी धर्मेंद्र ने पूरी ताकत लगाकर उस चीते को पकड़ लिया ताकि वो किसी पर हमला न कर सके. कुछ देर बाद ट्रेनर वापस आया और तब जाकर स्थिति संभली.

ALSO READ: Dharmendra Health: करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर लिखा- एक युग का अंत हो गया

पीएम मोदी ने एक्स पर दी श्रद्धांजलि

PM मोदी ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा, “धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है. वे एक प्रतिष्ठित फिल्मी हस्ती, एक अद्भुत अभिनेता थे जिन्होंने अपनी हर भूमिका में आकर्षण और गहराई भर दी. जिस तरह से उन्होंने विविध भूमिकाएं निभाईं, उसने अनगिनत लोगों के दिलों को छूआ. धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और गर्मजोशी के लिए भी समान रूप से प्रशंसित थे. इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार, मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं. ॐ शांति”