Daldal Trailer Out: क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘दलदल’ का ट्रेलर रिलीज, कहानी को लेकर बढ़ा सस्पेंस

Daldal Trailer Out: प्राइम वीडियो पर आने वाली भूमि पेडनेकर की सीरीज दलदल का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देखकर ही सीरीज के टेस्ट का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस सीरीज में डीसीपी रीटा (भूमि पेडनेकर) एक बेहद खतरनाक और सिरफिरे सीरियल किलर के पीछे लगी होती हैं. आइए जानते हैं सीरीज के बारे में…

Daldal Trailer Out: ओटीटी की दुनिया में क्राइम-थ्रिलर के शौकीनों के लिए एक नई और दमदार पेशकश आने वाली है. प्राइम वीडियो ने अपनी अपकमिंग हिंदी सीरीज़ ‘दलदल’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसने आते ही दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है. इससे पहले आया इसका टीजर भी काफी डरावना और बेचैन करने वाला था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.

डीसीपी रीटा फरेरा का किरदार निभा रही हैं भूमि

मुंबई की अंधेरी गलियों और स्याह सच के बीच बुनी गई इस कहानी के केंद्र में हैं डीसीपी रीटा फरेरा, जिनका किरदार भूमि पेडनेकर निभा रही हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि रीटा एक बेहद खतरनाक और सिरफिरे सीरियल किलर के पीछे लगी होती हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, हत्याओं की कड़ियां और ज्यादा डरावनी होती जाती हैं और मामला रीटा की जिंदगी को अंदर तक झकझोर देता है.

भिंडी बाजार किताब से प्रेरित है दलदल

यह सीरीज विश धामिजा की चर्चित किताब भिंडी बाजार से प्रेरित है, जिसे अमृत राज गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. शो को विक्रम मल्होत्रा और सुरेश त्रिवेणी ने प्रोड्यूस किया है, जबकि इसकी कहानी और स्क्रीनप्ले पर श्रीकांत अग्निस्वरन, रोहन डिसूजा और प्रिया सग्गी ने काम किया है. दमदार डायलॉग्स सुरेश त्रिवेणी और हुसैन हैदरी के हैं. भूमि के साथ-साथ समारा तिजोरी और आदित्य रावल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

30 जनवरी से प्राइम वीडियो पर होगा स्ट्रीम

ट्रेलर में सस्पेंस, साइकोलॉजिकल टेंशन और लगातार बढ़ता खतरा साफ महसूस होता है. रीटा सिर्फ एक अपराधी से नहीं, बल्कि सिस्टम के दबाव, समय की कमी और अपने अंदर के डर से भी जूझती दिखती हैं. यह कहानी सिर्फ मर्डर मिस्ट्री नहीं, बल्कि इंसानी दिमाग के अंधेरे कोनों में उतरने का सफर है. यह सीरीज 30 जनवरी से प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 से ज्यादा देशों में स्ट्रीम होगी.

यह भी पढे़ं: Zakir Khan: कॉमेडी से ब्रेक! जाकिर खान ने लाइव शो से ली छुट्टी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aniket Kumar

अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >