Zwigato OTT: कपिल शर्मा की ज्विगाटो इस दिन ओटीटी पर हो रही है रिलीज, अभी नोट कर लें डेट और टाइम

Zwigato OTT Release: कपिल शर्मा ने अपनी पिछली फिल्म ज्विगाटो से सभी को चौंका दिया था और एक्टिंग में अपनी काबिलियत साबित की थी. अगर आपने अबतक ये मूवी नहीं देखी हैं, तो इसकी ओटीटी डिटेल्स सामने आ गई है. आइये जानते हैं कब और कहां होने जा रही है रिलीज...

By Ashish Lata | January 11, 2024 6:21 AM

Zwigato OTT Release:कपिल शर्मा की ज्विगाटो इस दिन OTT पर हो रही है रिलीज, अभी नोट कर लें डेट और टाइम

अप्लॉज एंटरटेनमेंट की ओर से निर्मित और नंदिता दास द्वारा निर्देशित ज्विगाटो भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन दर्शकों और क्रिटिक्स से इसे भरपूर प्यार मिला. कॉमेडियन कपिल शर्मा, जो अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग और लाखों लोगों को हंसाने के लिए जाने जाते हैं, वह एक अलग अवतार में दिखाई दिए. उन्होंने बड़े पर्दे पर डिलवरी बॉय की भूमिका निभाई. कपिल शर्मा-स्टारर ‘ज्विगाटो’ की डिजिटल रिलीज काफी उत्साह पैदा कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैंस इस साल के अंत में लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म का प्रीमियर होने की उम्मीद कर सकते हैं. हालांकि अबतक ऑफिशियली कुछ भी नहीं कहा गया है. फिल्म में कपिल शर्मा के अलावा शहाना गोस्वामी, गुल पनाग, सयानी गुप्ता और स्वानंद किरकिरे भी अहम भूमिकाओं में हैं. इसकी बड़े पैमाने पर शूटिंग ओडिशा के भुवनेश्वर में की गई थी, इसलिए राज्य सरकार ने फिल्म को टैक्स-मुक्त घोषित कर दिया था. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हश्र हुआ और कथित तौर पर इसने केवल 3.53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म मानस (कपिल शर्मा) नाम के एक आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका जीवन तब बदल जाता है जब वह एक फ्लोर मैनेजर की नौकरी खो देता है और जीवित रहने के लिए एक फूड डिलीवरी मैन बन जाता है.

Also Read: Zwigato OTT Release: कपिल शर्मा की ज्विगाटो इस दिन ओटीटी पर हो रही है रिलीज, अभी नोट कर लें डेट और टाइम

Next Article

Exit mobile version