Vicky Kaushal को लॉकडाउन में याद आया बिग बी का गाना, फैंस ने पूछा- How’s the Josh…

Vicky Kaushal Video : विक्‍की कौशल का ए‍क वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभिनेता घर का पंखा साफ करते नजर आ रहे हैं. इनदिनों लॉकडाउन की वजह से हर शख्‍स घर में है. 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है.

By Budhmani Minj | April 4, 2020 2:12 PM

विक्‍की कौशल का ए‍क वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभिनेता घर का पंखा साफ करते नजर आ रहे हैं. इनदिनों लॉकडाउन की वजह से हर शख्‍स घर में है. 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. बॉलीवुड सेलेब्‍स इनदिनों घर में सेल्‍फ आइसोलेशन पर हैं. ऐसे में वह घर के कामों में जुट गये हैं. कोई घर की सफाई कर रहा है तो कोई खाना बना रहा है. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की बाढ़ सी आ गई है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए विक्‍की कौशल ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा- ‘सोचा आज अपने फैन्स से मुलाकात करते हैं.’ इस वीडियो में पहले वो पंखा साफ करते हैं और फिर कहते हैं- जिसका लड़का लंबा उसका भी बड़ा काम है, पंखा साफ करवा लो स्‍टूल का क्‍या काम है.’ उनके इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

युवा वर्ग के सबसे चहेते अभिनेता का यह वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. कई लोग उनसे पूछ रहे हैं- हाऊ इज द जोश ? एक फैन ने चुटकी लेते हुए लिखा,’ भाई आपकी हाईट बहुत अच्‍छी है, अगर मेरी हाईट और अच्‍छी होती तो मेरी मां मुझसे तारे साफ करवाती.’ एक और यूजर ने लिखा- मम्‍मी ने बोला करने को, तो करने का.’ कुछ फैंस ने उन्‍हें हिदायत देते हुए लिखा- भैया मास्‍क पहनकर काम करोना.’

राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार जीत चुके विक्‍की कौशल ने कोरोना से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स (PM-Cares) फंड में 1 करोड़ रुपये डोनेट किए थे. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर लिखा था- ‘मैं भाग्‍यशाली हूं कि इस समय अपने परिवार के साथ सुरक्षित बैठा हूं लेकिन कई लोगों के पास ये अवसर नहीं है. इस कष्‍ट के समय में मैं पीएम-केयर्स फंड और महाराष्‍ट्र चीफ मिनिस्‍टर रिलीफ फंड में 1 करोड़ रुपये डोनेट करता हूं. इस समय में हम सब साथ हैं और हम सब एक साथ इससे उबर जाएंगे. आइए देश के भविष्‍य को स्‍वस्‍थ्‍य और ताकतवर बनाने के लिए मिलकर अपना सहयोग दें.’

Also Read: Coronavirus: पीएम मोदी के वीडियो मैसेज पर प्रसून जोशी ने समर्पित की अपनी यह कविता

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह लगभग 11 मिनट के अपने एक वीडियो संदेश में कोरोना वायरस को पराजित करने की देश की ‘सामूहिक शक्ति’ को प्रदर्शित करने के लिये पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाये जाने का अनुरोध किया है जिसका बॉलीवुड कलाकारों ने समर्थन किया है.

Next Article

Exit mobile version