Sushant Singh Rajput की फिल्म ‘दिल बेचारा’ का झारखंड कनेक्शन, रांची के लोग खुद को कर रहे हैं कनेक्ट

सुशांत सिंह राजपूत की (Sushant Singh Rajput) फिल्म दिल बेचारा (Dil Bechara) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. इस फिल्म की शूटिंग लोकेशन काफी लुभा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग झारखंड राज्य की राजधानी रांची के संत जेवियर्स कॉलेज (St Xavier's College Ranchi में की गई है. ट्रेलर में मौजूद प्रॉम नाइट वाले सीन में कॉलेज को देखा जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2020 7:06 PM

सुशांत सिंह राजपूत की (Sushant Singh Rajput) फिल्म दिल बेचारा (Dil Bechara) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. इस फिल्म की शूटिंग लोकेशन काफी लुभा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग झारखंड राज्य की राजधानी रांची के संत जेवियर्स कॉलेज (St Xavier’s College Ranchi में की गई है. ट्रेलर में मौजूद प्रॉम नाइट वाले सीन में कॉलेज को देखा जा सकता है.

इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर में एक सीन में सुशांत जे एच 05 वाले नंबर की बुलेट चलाते दिखाई दे रहे हैं, जे एच 05 झारखंड के जमशेदपुर शहर की गाड़ियों का नंबर रहता है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज के साथ ही नंबर वन ट्रेंडिंग करने लगा. फिल्म में दिवंग्त अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघि नजर आने वाले हैं. इसके अलावा फिल्म में सैफ अली खान को भी एक खास किरदार में देखे जा सकते हैं.

आपको बता दें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने पिछले महिने ही मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. सुशांत की अचानक मौत ने फिल्मी दुनिया से लेकर उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया था.

Sushant singh rajput की फिल्म 'दिल बेचारा' का झारखंड कनेक्शन, रांची के लोग खुद को कर रहे हैं कनेक्ट 2

मुंबई पुलिस के अनुसार, अभिनेता की मौत की वजह पर अटकलें लगाई गई थीं क्योंकि पोस्टमार्टम से पुष्टि होती है कि सुशांत की मौत किसी भी बेईमानी से हुई. गला घोंटने के कोई निशान नहीं हैं और उसके नाखून के नमूनों से भी कुछ नहीं मिला है.

बिहार के पटना के रहने वाले सुशांत ने डांस ग्रुप में बैकग्राउंज डांसर के रूप में अपने कैरियर की शुरूआत की थी, बाद में जी टीवी के सुपरहिट शो पवित्र रिश्ता से उनकी पहचान बनी. सुशांत ने इंजिनियर कॉलेज में अपना दाखिला लिया था, पर उनका मन एक्टिंग कि ओर जाने लगा. सन 2013 में अभिषेक कपूर की फिल्म “काई पो चे” के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. अपने फिल्मी कैरियर में सुशांत ने शुद्ध देसी रोमांस, ब्योमकेश बक्शी, एम एस धोनी, राब्ता, सोन चिरैया और छिछोरे जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों को लुभाया.

सुशांत सिंह राजपूत, जिसने अपनी फिल्म ‘छिरोरे’ के जरिये यह संदेश दिया था कि आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं,उसी सुशांत ने खुद आत्महत्या कर ली. उनकी आत्महत्या के बाद फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट ने कहा है कि मुझे इस बात की आशंका थी कि सुशांत के साथ कुछ बुरा हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version