Sushant Singh Rajput की मौत पर कंगना ने मीडिया को भी ठहराया जिम्मेदार, देखें नया वायरल वीडियो

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput ) की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. सबसे बड़ा सवाल ये सामने आ रहा है कि कहीं सुशांत ने खुद को बॉयकॉट (Boycott) होते देखकर तो आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठाया. कई कलाकारों ने बॉलीवुड में चल रहे भाई भतीजावाद पर उंगली भी उठाई. कंगना रनौत, आयुष्मान खुराना जैसे कलाकारों ने बताया कि उन्हें भी नेपोटिज्म का सामना करना पड़ा है.

By Shaurya Punj | June 19, 2020 10:02 PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput ) की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. सबसे बड़ा सवाल ये सामने आ रहा है कि कहीं सुशांत ने खुद को बॉयकॉट (Boycott) होते देखकर तो आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठाया. कई कलाकारों ने बॉलीवुड में चल रहे भाई भतीजावाद पर उंगली भी उठाई. कंगना रनौत, आयुष्मान खुराना जैसे कलाकारों ने बताया कि उन्हें भी नेपोटिज्म का सामना करना पड़ा है.

कंगना का आज जारी हुआ एक वीडियो (Viral Video) काफी चर्चा में है, जिसमें उन्होंने सुशांत की मौत का जिम्मेदार मीडिया को ठहराया है. कंगना (Kangana Ranaut) ने कई मीडिया कंपनी का नाम लेकर कहा है कि इन मीडिया हाउस ने सुशांत को निगेटिव दिखाया है. उन्होंने कहा कि अगर इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई गई तो आगे चलकर ये किसी के बच्चे के साथ भी ऐसा हो सकता है. कंगना ने अपने बारे में कहा कि जब उनकी मणिकर्णिका रिलीज हो रही थी तो उन्हें भी ऐसे ही मीडिया के द्वारा बॉयकॉट किया जा रहा था.

सुशांत की मौत के बाद कंगना एक वीडियो के द्वारा कंगना रनौत ने ‘बॉलीवुड गैंग’ पर निशाना साधा है. कंगना ने इस गैंग को जिम्‍मेदार ठहराते हुए कहा,’ सुशांत ने बड़ी-बड़ी फिल्में की हैं. ‘छिछोरे’ अगर किसी स्टार किड ने की होती तो उन्हें बहुत बड़ा स्टार माना जाता. जब करण के एक करीबी की वेडिंग थी तो उसमें सुशांत को क्यों नहीं बुलाया गया? सुशांत को इज्जत क्यों नहीं दी गई? अपनी पार्टीज में कभी नहीं बुलाया. उन्हें एकदम से डिस्क्रेडिट करके रखा.’

पिछले दिनों कंगना रनौत ने बातचीत में कहा कि उनके मित्र कमल जैन से बातचीत के बाद वह सुशांत से जुड़े कई राज जान चुकी हैं. उन्‍होंने कई नामों के खुलासे की ओर भी इशारा किया है. लेकिन शर्त यही है कि अगर उनसे पूछताछ हुई तभी वो खुलकर बोलेंगी. उन्होंने कहा, “हर कोई जानता है कि उन्हें कैसे किनारा किया गया. यदि जांच की जाती है, तो मैं इसके बारे में खुलकर बात करूंगी क्योंकि मीडिया में पर्याप्त सबूत हैं. हर कोई जानता है कि उनके खिलाफ गैंग बनाया गया था.’

रवीना टंडन ने लिका कुछ ऐसा

रवीना टंडन ने अपने पोस्‍ट में लिखा,’ फिल्म इंडस्ट्री में मीन गर्ल गैंग मौजूद हैं. ये लोग दूसरों को अपने फायदे के लिए फिल्म से निकलवा देते है. झूठे किस्से फैला दिये जाते है, जिसके कारण कभी-कभी करियर भी बर्बाद हो जाता है. इस दौरान कुछ अपनी लड़ाई लड़ने के लिए कड़ी संघर्ष करते है तो कुछ हार जाते है. जब आप सच बोलते हैं, तो आप को एक झूठे, पागल और मानसिक रूप से बीमार होने का दर्जा मिल जाता है. जिसने इस फिल्म इंडस्ट्री में जन्म लिया और वो जो इस दुनिया में बाहर से आया है, जिन्हें आउटसाइडर कहा जाता है. ऐसा मैंने कुछ एंकर से सुना, जो इनसाइडर और आउटसाइडर कहते रहते है. पर इन सब से आपको लड़ना है. ये मुझे जितना दबाने की कोशिश करते है, उतने ही ताकत से मैं लड़ाई लड़ती हूं. गंदी राजनीति हर जगह होती है.’

Next Article

Exit mobile version