सनी देओल के बर्थडे पर उनके ऑफिस पहुंचा उनका एक ऑटो रिक्शा वाला फैन, बॉबी ने बाहर से ही . . .

बॉलीवुड में 90 के दशक के एक्शन हीरो और धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल का आज जन्मदिन है. सनी की फैंन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. इन दिनों वो फिल्मों में बतौर हीरो नजर कम आते हैं, पर उनके प्रशंसकों में आज भी उनका क्रेज बना हुआ है. घायल, दामिनी, डर, घातक, जिद्दी, बॉर्डर, गदर, इंडियन, मां तुझे सलाम, बिग ब्रदर, घायल रिटर्न्स जैसी एक्शन पैक्ड फिल्मों में काम कर चुके सनी ने वैसे तो अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत 1983 में बेताब फिल्म से की थी, पर 92 के दशक में भी इन्हें लोग काफी पसंद करते थे, खासकर इनकी आवाज में जो दहाड़ है उसके लोग कायल हैं. आज उनके 63वें जन्मदिन पर उनके एक फैन जो एक ऑटो रिक्शा चालक है उनके ऑफिस उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पहुंच गया. उन्हें सनी के भाई बॉबी देओल ने हाथ जोड़कर शुक्रिया कहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2020 5:12 PM

बॉलीवुड में 90 के दशक के एक्शन हीरो और धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल का आज जन्मदिन है. सनी की फैंन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. इन दिनों वो फिल्मों में बतौर हीरो नजर कम आते हैं, पर उनके प्रशंसकों में आज भी उनका क्रेज बना हुआ है. घायल, दामिनी, डर, घातक, जिद्दी, बॉर्डर, गदर, इंडियन, मां तुझे सलाम, बिग ब्रदर, घायल रिटर्न्स जैसी एक्शन पैक्ड फिल्मों में काम कर चुके सनी ने वैसे तो अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत 1983 में बेताब फिल्म से की थी, पर 90 के दशक में भी इन्हें लोग काफी पसंद करते थे, खासकर इनकी आवाज में जो दहाड़ है उसके लोग कायल हैं. आज उनके 63वें जन्मदिन पर उनके एक फैन जो एक ऑटो रिक्शा चालक है उनके ऑफिस उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पहुंच गया. उन्हें सनी के भाई बॉबी देओल ने हाथ जोड़कर शुक्रिया कहा.

उस फैन के ऑटोरिक्शा में भी सनी देओल की कई तस्वीरें लगी हुई थी, जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि वो सनी से कितना प्यार करता है. जाने-माने फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सनी का फैन उनके जन्मदिन पर उनके ऑफिस मिलने आया है और बॉबी ऑफिस के बार से उनका धन्यवाद दे रहे हैं.

बॉबी ने सनी को सोशल मीडिया पर कुछ यूं दी बधाई

धर्मेंद्र के छोटे बेटे और सनी के छोटे भाई और अभिनेता बॉबी देओल ने सोशल मीडिया पर अपने बड़े भाई को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है सनी सिर्फ एक अच्छे अभिनेता ही नहीं, सनी एक पारिवारिक व्यक्ति भी हैं, जो अपने प्रियजनों की बहुत परवाह करते हैं. बॉबी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कैसे सनी अपनी पहली फिल्म बरसात को हर सूरत में परफेक्ट बनाने के लिए जी-जान से जुट गईं. सनी के जन्मदिन पर, बॉबी ने इंस्टाग्राम पर हार्दिक शुभकामनाएं साझा कीं और लिखा, “सबसे महान आत्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं!” भाई! एक पिता! एक दोस्त!”

कई फिल्मों में साथ नजर आए हैं सनी और बॉबी

सनी और बॉबी एक दूससे से काफी करीब हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बचपन की थ्रोबैक तस्वीरें साझा करते हैं। उन्होंने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है, जैसे कि अपनों, यमला पगला दीवाना फिल्में, शहीद, पोस्टर बॉयज़ और दिल्लगी.

सनी देओल के बारे में कुछ अनसुनी बातें

  • अभिनेता का असली नाम अजय सिंह देओल है. बचपन में सनी उनका उपनाम था जो लोकप्रिय हुआ

  • भले ही वह एक फिल्मी परिवार से है, लेकिन सनी बर्मिंघम में इंग्लैंड के ओल्ड वर्ल्ड थिएटर में अभिनय का उचित प्रशिक्षण ले चुके थे.

  • फिल्मों में उनके आक्रामक और मुखर चरित्रों के विपरीत, उनके वास्तविक जीवन में अभिनेता थोड़ा अंतर्मुखी हैं

  • अपनी ओवर-द-टॉप एक्शन फिल्मों के विपरीत, सनी देओल वास्तविक जीवन में शांत और अंतर्मुखी हैं

  • 2001 में गदर: एक प्रेम कथा की रिलीज़ के बाद सनी की फैन फॉलोइंग दोगुनी हो गई. फिल्म इतनी लोकप्रिय हो गई कि पंजाब के कुछ सिनेमाघरों को दर्शकों की मांग के अनुसार सुबह 6 बजे से शो शुरू करना पड़ा

  • फिल्म में अतिथि भूमिका निभाने के लिए ही दामिनी को प्रस्ताव दिया गया था. हालांकि, सनी ने अपने अभिनय कौशल से निर्माताओं को इतना प्रभावित किया कि उनकी भूमिका को आगे बढ़ाना पड़ा और उन्हें केंद्रीय चरित्र बना दिया गया

  • सनी देओल को अपने शरीर की तरह हल्क के लिए जाना जाता है और इसका श्रेय सिल्वेस्टर स्टेलोन को जाता है क्योंकि अभिनेता को उनके जिम में प्रशिक्षित किया गया था.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version