Father’s Day 2020 : सोनम कपूर ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बोली- यह मेरे कर्म हैं जहां मैं पैदा हुई और…

Father's Day 2020 : आज बॉलीवुड सेलेब्स फादर्स डे (Father's Day) मना रहे है. हर बच्चे की जिंदगी में पिता अहम भूमिका निभाते है. दोस्त से लेकर मार्गदर्शक तक की भूमिका में पिता हमेशा मदद के लिए खड़े रहते हैं. ऐसे में उनको स्पेशल फील कराने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर तसवीरें और स्पेशल मैसेज शेयर कर रहे है. इस बीच सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का फादर्स डे पर ट्वीट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसके जरिए सोनम ने अपने ट्रोलर्स को जवाब देने की कोशिश की है. उन्होंने लिखा, यह कोई बेइज्जती नहीं है, मेरे पिता ने मुझे यह सब देने के लिए कड़ी मेहनत की है. और यह मेरे कर्म हैं जहां मैं पैदा हुई हूं और जिनके यहां पैदा हुई हूं. मुझे गर्व है उनकी बेटी होने पर.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 21, 2020 3:58 PM

Father’s Day 2020, Sonam Kapoor : आज बॉलीवुड सेलेब्स फादर्स डे (Father’s Day) मना रहे है. हर बच्चे की जिंदगी में पिता अहम भूमिका निभाते है. दोस्त से लेकर मार्गदर्शक तक की भूमिका में पिता हमेशा मदद के लिए खड़े रहते हैं. ऐसे में उनको स्पेशल फील कराने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर तसवीरें और स्पेशल मैसेज शेयर कर रहे है. इस बीच सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का फादर्स डे पर ट्वीट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसके जरिए सोनम ने अपने ट्रोलर्स को जवाब देने की कोशिश की है. उन्होंने लिखा, यह कोई बेइज्जती नहीं है, मेरे पिता ने मुझे यह सब देने के लिए कड़ी मेहनत की है. और यह मेरे कर्म हैं जहां मैं पैदा हुई हूं और जिनके यहां पैदा हुई हूं. मुझे गर्व है उनकी बेटी होने पर.

सोनम कपूर का फादर्स के मौके पर आया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा, “आज फादर्स डे के मौके पर मैं एक और चीज कहना चाहूंगी. हां मैं अपने पिता की बेटी हूं और हां मैं उन्हीं के वजह से यहां हूं. हां मुझे विशेषाधिकार है. यह कोई बेइज्जती नहीं है, मेरे पिता ने मुझे यह सब देने के लिए कड़ी मेहनत की है. और यह मेरे कर्म हैं जहां मैं पैदा हुई हूं और जिनके यहां पैदा हुई हूं. मुझे गर्व है उनकी बेटी होने पर.”

गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद बॉलीवुड के कुछ स्टार्स पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स बॉलीवुड इंडस्ट्री पर निशाना साध रहे हैं कि यहां सिर्फ स्टार्स के बच्चों को मौका मिलता है और आउटसाइडर्स को नहीं.

इस बीच करण जौहर के शो कॉफी विद करण के कुछ पुराने वीडियो वायरल होने लगे. सोशल मीडिया यूजर्स ने आरोप लगाया कि इस शो में सुशांत सिंह राजपूत का अपमान किया गया है. अलग-अलग वीडियो में दिखा कि सोनम कपूर और आलिया भट्ट ने कहा कि वे सुशांत सिंह राजपूत को नहीं जानते हैं.

Also Read: सोनाक्षी सिन्हा के बाद बॉलीवुड के इन स्टार्स ने ट्विटर को कहा बाय-बाय, जानें वजह

यह देखकर सुशांत के फैन्स नाराज हो गए और उन्होंने करण जौहर, सोनम कपूर और आलिया भट्ट को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करना शुरू कर दिया. साथ ही साथ सोशल मीडिया पर उन्हें खरी -खोटी भी सुनाने लगे. वहीं, ऐसे में करण जौहर, आलिया भट्ट और सोनम कपूर के फॉलोअर्स पर काफी असर पड़ा है.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version