दर्शकों को गुदगुदाने वाले सतीश कौशिक कभी थे 400 रुपये पगाार पर कैशियर, कुछ इस तरह शुरू हुआ फिल्मी सफर

Satish Kaushik used to work as cashier : बॉलीवुड एक्टर-निर्माता-निर्देशक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) आज एक जाना- माना नाम है. सतीश कौशिक 41 साल पहले मुंबई में काम की तलाश में आए थे, जिसके बाद उन्होंने बतौर अस‍िस्टेंट डायरेक्टर और सपोर्ट‍िंग एक्टर अपने करियर की शुरुआत की. लेकिन क्या आप जानते है फिल्मों में आने से पहले वो क्या करते थे. फिल्मों में आने से पहले उन्होंने एक टैक्सटाइल मिल में काम किया है, जिसके लिए उन्हें महज 400 रुपये प्रतिमाह मिलते थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2020 7:41 AM

Satish Kaushik used to work as cashier : बॉलीवुड एक्टर-निर्माता-निर्देशक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) आज एक जाना- माना नाम है. सतीश कौशिक 41 साल पहले मुंबई में काम की तलाश में आए थे, जिसके बाद उन्होंने बतौर अस‍िस्टेंट डायरेक्टर और सपोर्ट‍िंग एक्टर अपने करियर की शुरुआत की. लेकिन क्या आप जानते है फिल्मों में आने से पहले वो क्या करते थे. फिल्मों में आने से पहले उन्होंने एक टैक्सटाइल मिल में काम किया है, जिसके लिए उन्हें महज 400 रुपये प्रतिमाह मिलते थे.

सतीश कौशिक ने ये काम पूरे एक साल तक किया था. हालांकि इस दौरान उन्होंने थिएटर से रिश्ता बनाए रखा. थिएटर से कौशिक का रिश्ता स्कूल और कॉलेज के ज़माने से ही रहा था. आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने बताया था कि, उस समय बॉलीवुड में प्रवेश करना भी एक बड़ी बात थी. खासकर ऐसे व्यक्ति के लिए जो दिल्ली के करोल बाग में एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है. मुझे स्पष्ट रूप से याद है कि कैसे मैंने अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए एक कपड़ा मिल में एक साल तक कैशियर के रूप में काम किया.

उन्होने आगे बताया था कि, मैं प्लेटफार्मों पर सोना नहीं चाहता था, इसलिए मैंने बहुत मेहनत की थी ताकि खाली पेट बिना सोए रह सकूं. उस नौकरी के लिए मुझे हर महीने केवल 400 रुपये मिलते थे. अपनी नौकरी खत्म करने के बाद, मैं पृथ्वी थिएटर जाता था और नाटक करता था, और फिर धीरे-धीरे फिल्में मेरे काम आईं.

Also Read: बैकलेस फोटो शेयर कर कहर बरपा रही हैं मौनी रॉय, देखें टीवी की नागिन का बोल्ड लुक

सतीश कौशिक ने कुछ महीने पहले अपनी एक बेहद खास तसवीर फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस तसवीर को शेयर कर उन्होंने अपनी संघर्ष की कहानी बताई थी. इस ब्लैक एंड व्हाइट तसवीर को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैं 9 अगस्त 1979 को पश्च‍िम एक्सप्रेस से मुंबई एक्टर बनने आया था. 10 अगस्त मुंबई में मेरी पहली सुबह थी. मुंबई ने मुझे काम, दोस्त, पत्नी, बच्चे, घर, प्यार, स्ट्रगल, जीत, हार और खुशी से रहने की हिम्मत दी है. मुंबई और उन सभी को सुप्रभात जिन्होंने मुझे मेरे सपनों से कहीं अध‍िक दिया. थैंक्स’.

बता दें कि सतीश कौशिक ने निर्देशक शेखर कपूर की फिल्म मासूम में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. बतौर निर्देशक उन्होंने रूप की रानी चोरों का राजा से शुरुआत की. उनकी पहली हिट फिल्म बनी हम आपके हम हैं कौन. बतौर अभिनेता उन्हें मिस्टर इंडिया से पहचान मिली जिसमें उन्होंने कैलेंडर का किरदार निभाया था. इस किरदार के बाद उन्हें हर कोई पहचानने लगा.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version