ड्रग्‍स केस में नाम आने के बाद ‘हीरोपंती 2’ से हटाई गईं सारा अली खान! इस एक्‍ट्रेस से किया रिप्‍लेस

sara ali khan was dropped from tiger shroff starrer heropanti 2 after being linked to sushant singh rajput case bud : सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसे बड़े सितारों को पूछताछ के लिए बुलाया था. तीनों अभिनेत्र‍ि यों को सोशल मीडिया पर भी लोगों के गुस्‍से का शिकार होना पड़ा था. अब, कथित तौर पर सारा अली खान इसकी कीमत चुकानी पड़ी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2020 7:30 AM

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसे बड़े सितारों को पूछताछ के लिए बुलाया था. तीनों अभिनेत्र‍ि यों को सोशल मीडिया पर भी लोगों के गुस्‍से का शिकार होना पड़ा था. अब, कथित तौर पर सारा अली खान इसकी कीमत चुकानी पड़ी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस विवाद के बाद सारा को टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘हीरोपंती 2’ से निकाल दिया गया है.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में तारा सुतारिया की एंट्री करवा दी गई है. इस विवाद के बाद सारा को तुरंत ‘हीरोपंती 2’ से हटा दिया गया था. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2′ में टाइगर श्रॉफ संग काम कर चुकीं सारा अली खान उनकी अच्‍छी दोस्‍त है, इसलिए उन्‍होंने टाइगर ने निर्माताओं से तारा को साइन करने के लिए कहा.’

रिपोर्ट के अनुसार, तारा आउटसाइडर होने की वजह से उन्‍हें सही रिप्‍लेसमेंट लगी. हालांकि निर्माता ऐसा नहीं करना चाहते थे, लेकिन उनके पास अपने प्रोजेक्‍ट को बचाने और इसे आगे बढ़ाने के अलावा कोई ऑप्‍शन नहीं था. बता दें कि साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंड संस के बैनर तले बन रही ‘हीरोपंती 2’ का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग जल्दी ही यूएई में शुरू होगी. फिल्म 16 जुलाई 2021 को रिलीज हो सकती है.

इस बीच, सारा अली खान अपनी फिल्म कुली नंबर 1 की रिलीज के लिए तैयार हैं. वह इसमें वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. यह क्रिसमस के मौके पर रिलीज के लिए तैयार है. सारा ने अक्षय कुमार के साथ अपने प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू कर दिया है, जिसका नाम है अतरंगी रे. अटरंगी रे का फर्स्ट लुक हाल ही में एक्ट्रेस ने शेयर किया था, जिसमें दोनों के साथ साउथ स्‍टार धनुष भी दिखेंगे.

डेविड धवन की 45वीं फिल्म है कुली नंबर 1

आपको बता दें कि वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 इसी महीने 24 दिसंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के साथ ही दोनों स्टार्स अपना डिजिटल डेब्यू भी कर रहे हैं. इस फिल्म को डेविड धवन ने ही डायरेक्ट किया है. डेविड के डायरेक्शन में बनने वाली यह 45वीं फिल्म है. कुली नंबर 1 साल 1995 में आई फिल्म कुली नंबर 1 की रिमेक फिल्म है, जिसे डेविड धवन ने ही निर्देशित किया था.

Posted By : Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version