Sadak 2 ट्रेलर की फजीहत, बना तीसरा सबसे ज्‍यादा डिसलाइक किया जाने वाला VIDEO

sadak 2 trailer becomes world third most dislike video with 11m down votes on youtube: 'सड़क 2' का ट्रेलर यूट्यूब पर सबसे अधिक डिसलाइक किया जाने वाला वीडियो बन गया है. करीब 11 मिलियन से अधिक डिसलाइक के साथ 'सड़क 2' तीसरे पायदान पर है. दूसरे नंबर पर 1.16 करोड़ डिसलाइक के साथ पॉप स्टार जस्टिन बीबर का गाना 'बेबी' शामिल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2020 3:35 PM

Sadak 2 trailer world third most dislike video: ‘सड़क 2’ का ट्रेलर यूट्यूब पर सबसे अधिक डिसलाइक किया जाने वाला वीडियो बन गया है. करीब 11 मिलियन से अधिक डिसलाइक के साथ ‘सड़क 2’ तीसरे पायदान पर है. दूसरे नंबर पर 1.16 करोड़ डिसलाइक के साथ पॉप स्टार जस्टिन बीबर का गाना ‘बेबी’ शामिल है. जो साल 2010 में रिलीज हुआ था. वहीं पहले नंबर पर 1.82 करोड़ डिसलाइक के यूट्यूब द्वारा पोस्ट किया गया ‘2018 रीवाइंड वीडियो’ है.

दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मौत के बाद नेपोटिज्म पर बहस छिड़ी है और लोग लगातार स्‍टार किड्स को घेर रहे हैं. ऐसे में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर पर लोग जमकर निशाना साध रहे हैं. महेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में पूजा भट्ट और संजय दत्‍त भी हैं.

संजय दत्‍त को छोड़कर फिल्‍म के बाकी सितारों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. हाल ही में इसपर पूजा भट्ट का रिएक्‍शन आया था. पूजा भट्ट को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है बल्कि उन्हें इस बात की खुशी है कि ट्रेलर नंबर 1 ट्रेंड कर रहा है.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: ऐसे होगी कायरा संग नायरा की मुलाकात, पर्स और पैन कार्ड…

एक फैन ने पूजा भट्ट को टैग करते हुए ट्वीट किया था, ‘आप हेटर्स को लेकर बिल्कुल परेशान न हो, 4.2 मिलियन डिसलाइक होने के बावजूद सड़क 2 का ट्रेलर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है.’ यूजर को रिप्‍लाई करते हुए पूजा भट्ट ने लिखा,’बिल्कुल नहीं! लवर्स और हेटर्स करने वाले एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. हमें अपना कीमती समय देने के लिए उनकी तारीफ तो बनती है. क्‍योंकि हमें ट्रेंड कराने के लिए इतनी मेहनत कर रहे हैं. आप की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.’

महेश भट्ट को घेर रहे लोग

फैंस की नाराजगी की वजह सुशांत सिंह राजपूत का केस माना जा रहा है. फिल्‍म के डायरेक्‍टर महेश भट्ट है जिन्‍हें हाल ही में सुशांत केस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उनकी और सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की भी एकसाथ कई तसवीरें सामने आई थीं जिसपर लोगों ने सवाल खड़े किये थे. रिया की कॉल डिटेल्‍स से सामने आया था कि रिया ने 8 जून से लेकर 13 जून तक फिल्म मेकर महेश भट्ट को कई बार कॉल की थीं.

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version