RRR BO Collection Day 5: राम चरण की फिल्म ने 5वें दिन ही पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, देखें पूरी कमाई

फिल्म आरआरआर ने सोमवार तक दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. पांचवें दिन आरआरआर के हिंदी संस्करण ने 15-16 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2022 10:21 AM

RRR box office collection Day 5: निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. लोगों की भीड़ सिनेमाघरों में दिख रही है. लिहाजा टिकट खिड़की पर फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. पांचवें दिन ही मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट की फिल्म धूम मचा रही हैं.

दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये की कमाई

फिल्म आरआरआर ने सोमवार तक दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. पांचवें दिन आरआरआर के हिंदी संस्करण ने 15-16 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, फिल्म मुंबई, दिल्ली एनसीआर, कोलकाता और पूर्वी पंजाब में अच्छा कारोबार कर रही है. मंगलवार को फिल्म ने करीब 15-16 करोड़ का बिजनेस किया.

फिल्म की कमाई

बीते दिन ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा था, आरआरआर की हर जगह शानदार पकड़, विशेष रूप से मास सर्किट में… आज करोड़ को पार कर जाएगा [मंगल; दिन 5]… शुक्र 19 करोड़, शनि 24 करोड़, सूर्य 31.50 करोड़, सोम 17 करोड़. कुल: ₹ 91.50 करोड़.

राजामौली से नाराज हैं आलिया भट्ट

गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट ने फिल्म आरआरआर से जुड़े पोस्ट अपने इंस्टाग्राम से हटा लिया हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म के फाइनल एडिटिंग के बाद एक्ट्रेस को कम स्पेस मिला है और इस बात से वो राजामौली से काफी नाराज है. इस कारण उन्होंने सारे पोस्ट हटा दिए.

Also Read: Rajamouli से नाराज हुई आलिया भट्ट? एक्ट्रेस ने RRR से जुड़े पोस्ट किए डिलीट, ये है वजह!

फिल्म की कहानी

आरआरआर की कहानी की बात करें तो फ़िल्म के किरदार असल हैं लेकिन परिस्थितियां काल्पनिक हैं. अल्लूरी सीता रामा राजू और कोमुराम भीम इनदोनों महान क्रांतिकारियों को निर्देशक राजामौली ने अपनी काल्पनिक सोच से एक होकर ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लोहा लेते दिखाया है.

Next Article

Exit mobile version