Remo D’souza ने साले Jason Watkins के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, पुलिस ने बताया जेसन ने क्यों की आत्महत्या

रेमो डिसूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर जेसन वाटकिंस के साथ फोटो लगाई है और साथ में भावुक कैप्शन लिखा है, 'आपने हमारा दिल तोड़ दिया भाई, आशा है कि आपको आखिरकार शांति मिल गई. रेस्ट इन पीस.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2022 7:41 AM

फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा (Lizelle D’Souza) के लिए गुरुवार का दिन काफी मुश्किलों भरा था. लिजेल के भाई जेसन वाटकिंस (Jason Watkins) अपने घर पर मृत पाए गए. उनकी मौत से रेमो और लिजेल दोनों टूट गए है. रेमो अपने साले के साथ फोटो लगाई है. साथ में एक इमोशनल लाइन भी लिखा है. वहीं, इस मामले में ओशिवारा पुलिस ने एडीआर दर्ज की है.

ओशिवारा थाना पुलिस ने पुष्टि की कि 48 वर्षीय जेसन वाटकिंस ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. वहीं, इस घटना से दुखी रेमो डिसूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर जेसन वाटकिंस के साथ फोटो लगाई है और साथ में भावुक कैप्शन लिखा है, ‘आपने हमारा दिल तोड़ दिया भाई, आशा है कि आपको आखिरकार शांति मिल गई. रेस्ट इन पीस. रेमो के इस पोस्ट पर सेलेब्स के साथ- साथ फैंस दिल टूटने वाला इमोजी बना रहे है. साथ में उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे है.

रेमो डिसूजा की लिजेल ने ईटाइम्स को बताया कि, उनके पिता किडनी की बीमारी से पीड़ित है. उन्होंने चार साल पहले अपनी पत्नी को खो दिया था अब अपने बेटे को. लिजेल ने बताया कि उनके भाई ने सुसाइड कर लिया है. डैडी डायलिसिस से गुजर रहे है. जब डैडी ने जेसन के कमरे का दरवाजा जबरन खोला तो उसे मृत पाया. उसने अपनी जान ले ली थी. जेसन और मेरे पिताजी एक साथ रहे.

Also Read: Remo Dsouza के साले Jason Watkins का निधन, अपने आवास में मृत पाए गए, लिजेल डिसूजा ने लिखा- क्यों ?

क्या जेसन परेशान था? लिज़ेल ने जवाब दिया, मुझे लगता है कि वह मां की मौत को भुला नहीं पाया. साल 2018 में वो हमें छोड़कर चली गई थी. जेसन मां के बहुत करीब था. वहीं, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके 74 वर्षीय पिता और बहन सहित उनके परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उनकी मां डायना के निधन के बाद वह पिछले तीन वर्षों से डिप्रेशन से पीड़ित थे. परिवार के सदस्यों ने कहा कि गांजे की लत थी.

पुलिस के अनुसार, परिवार को किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है. शुरुआती जांच के अनुसार, हाल ही में जेसिन की तबीयत ठीक नहीं थी और कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं, जिसके कारण उन्हें यह कदम उठाने के लिए प्रेरित किया जा सकता था. साथ ही कहा कि ऐसा नहीं लगता है कि कोई गड़बड़ी हुई है.

Next Article

Exit mobile version