‘Donald Trump भी बन गये मोदी भक्‍त’, Rangoli Chandel का ये Tweet हो रहा है VIRAL

Rangoli Chandel tweet : अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) अक्‍सर अपने ट्विट्स की वजह से चर्चा में रहती हैं. अब उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को लेकर एक ट्वीट किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Budhmani Minj | April 9, 2020 12:53 PM

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) अक्‍सर अपने ट्विट्स की वजह से चर्चा में रहती हैं. अब उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को लेकर एक ट्वीट किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में रंगोली ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) को पीएम मोदी का नया फैन बताते हुए उनका स्‍वागत किया है.

रंगोली ने ट्वीट किया,’ ट्रंप नये भक्‍त हैं… पीएम मोदी जी के फैन क्‍लब में एक और फैन, स्‍वागत मित्र.’ उन्‍होंने इसके साथ एएनआई का एक ट्वीट भी अटैच किया है जिसमें ट्रंप कह रहे हैं,’ मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि हमने जो अनुरोध किया था, उसके लिए … वह बहुत अच्छे हैं, हम इसे याद रखेंगे.’

रंगोली के इस ट्वीट पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ जब मनुष्य व्याकुल होता है तो उसकी भावना डरने और डराने वाले होते है. परन्तु जब वह शांत और भय मुक्त होता है तब उसके भाव हमेशा स्नेहशील होते हैं. आपका स्वागत है ट्रंप.’ एक और यूजर ने लिखा,’ ‘भारत सारे विश्व को संजीवनी देने का अकेले सामर्थ्य रखता है.’

Also Read: PM Modi की अपील का अनुराग कश्‍यप ने उड़ाया मजाक, कंगना की बहन रंगोली ने सुनाई खरी-खरी

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने हमारे अनुरोध को मंजूरी दी. वह बड़े दिल वाले हैं. हम इस मदद को हमेशा याद रखेंगे. उन्होंने आगे कहा कि चुनौतीपूर्ण समय में दोस्तों के बीच करीबी सहयोग की जरूरत होती है. हम हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पर फैसले के लिए भारत और भारत के लोगों का धन्यवाद करते हैं.

इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अगर भारत हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा सप्लाई करता है तो ठीक, वरना हम जवाबी कार्रवाई करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस संबंध में मैंने रविवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और उन्होंने हमारी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के सप्लाई को अनुमति दे दी है, जिसकी हम सराहना करते है.

इससे पहले रंगोली ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्‍होंने लिखा था,’ वाह !!! हम यही कामना करते है कि भारत का हाथ सिर्फ देने के लिए उठे मांगने के लिए नहीं. कभी सोचा नहीं था इतना जल्‍दी ये दिन आयेगा ? भारत दुनिया को मुस्‍कुराहट प्रदान करेगा.’

उन्‍होंने एक और ट्वीट में लिखा था,’ आपने हर भारतीय का दिल जीत लिया है, पूरे विश्व में आपके नेतृतव की मीसालें दी जा रही है, कुछ लोग बदमाशियां कर रहे हैं मगर उनके हाथ कुछ नहीं लगेगा.’

Next Article

Exit mobile version