नीतू कपूर ने जीती कोरोना से जंग, बेटी रिद्दिमा ने सोशल मीडिया पर कही ये बात, जानिए कब से शुरु करेंगी फिल्म की शूटिंग

बीते दिनों अभिनेत्री नीतू सिंह कोरोना संक्रमण से शिकार हो गईं थीं. चंडीगढ़ में फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग करने के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद एक्ट्रेस मुंबई अपने घर लौट आईं थीं. नीतू की बेटी रिद्दिमा ने सोशल पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि उनकी मां की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2020 6:54 PM

बीते दिनों अभिनेत्री नीतू सिंह कोरोना संक्रमण से शिकार हो गईं थीं. चंडीगढ़ में फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग करने के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद एक्ट्रेस मुंबई अपने घर लौट आईं थीं. नीतू की बेटी रिद्दिमा ने सोशल पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि उनकी मां की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

रिद्धिमा ने नीतू कपूर के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “आप सभी की दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया – मेरी मां का कोविड-19 टेस्ट आज निगेटिव पाया आ गया है.” बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नीतू अपने ही घर पर सेल्फ क्वारनटीन थीं.

एक्ट्रेस नीतू कपूर ने एक पोस्ट के जरिए बताया था, “इस सप्ताह के शुरू में मैंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसमें मैं पॉजिटिव पाई गई. सभी सुरक्षा मापदंडों का पालन किया जा रहा है और मैं अधिकारियों को उनकी सभी मदद के लिए धन्यवाद देती हूं. मैं डॉक्टर की सलाह पर दवा ले रही हूं और बेहतर महसूस कर रही हूं.” नीतू कपूर आगे लिखती हैं कि मैं आप सभी के भेजे प्यार और दुआओं का शुक्रिया अदा करती हूं। आप लोग भी सेफ रहिए, मास्क पहनकर रखिए, सावधानी से दूरी बनाकर चलिए और अपना ख्याल रखिए, नीतू कपूर.

रणबीर ने किया था एयर एंबुलेंस का इंतजाम

सूत्रों के अनुसार 62 साल की नीतू कपूर बेटे रणबीर कपूर की तरफ से जरूरी इंतजाम किये जाने के बाद अब मुंबई लौट गईं थीं. सूत्र ने कहा, “वह आज जांच में कोविड-19 संक्रमित पायी गयीं. इसलिए रणबीर ने उन्हें वापस लाने के लिए एयर एंबुलेंस का इंतजाम किया है. यदि वह यहां रहेंगी तो उनका उचित रूप से अस्पताल में पृथक इंतजाम होगा, अन्यथा वह चंडीगढ में अकेली हो जातीं.”

वरुण धवन और फिल्म के निर्देशक राजमेहता ने चंडीगढ़ में ही आइसोलेशन में रहने का फैसला लिया था. मेहता भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. सूत्र ने कहा, “वरुण और निर्देशक भी संक्रमित पाये गये, लेकिन दोनों ने वहीं ठहरने का निर्णय लिया है.” पहले अभिनेता अनिल कपूर के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी, लेकिन उन्होंने खुद इन अटकलों को खारिज कर, इसे गलत बताया.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version