आईसीयू में भर्ती लता मंगेशकर का हेल्थ अपडेट, डॉक्टर ने कहा- सेहत में हुआ मामूली सुधार

कोरोना पॉजिटिव लता मंगेशकर का लेटेस्ट हेल्थ अपडेट सामने आया हैं. डॉक्टर के मुताबिक उनके स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार दिखा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2022 11:37 AM

Lata Mangeshkar Health Update: स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही फैंस उनके हेल्थ के बारे में जानना चाहते हैं. लता जी का इस समय मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वो आईसीयू में है और अब उनके लेटेस्ट हेल्थ अपडेट के बारे में डॉक्टर ने बात की है. उनके स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार नजर आ रहा है.

लता मंगेशकर का इलाज डॉक्टर प्रतीत समधानी कर रहे हैं. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि, गायिका लता मंगेशकर अभी भी आईसीयू वार्ड में हैं लेकिन उनकी सेहत में थोड़ा सुधार हुआ है. इसके पहले डॉक्टर ने कहा था, गायिका लता मंगेशकर अभी भी आईसीयू वार्ड में हैं. वह 10-12 दिनों तक निगरानी में रहेंगी. कोविड के साथ-साथ वह निमोनिया से भी पीड़ित हैं.”

कुछ दिन पहले लता मंगेशकर की छोटी बहन उषा मंगेशकर ने ईटाइम्स को बताया था कि हम दीदी को देखने नहीं जा सकते क्योंकि यह एक COVID मामला है. हालांकि वहां पर्याप्त डॉक्टर और नर्स हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर उनके हेल्थ के बारे में जानकारी ली है.

Also Read: कोरोना पॉजिटिव Lata mangeshkar अस्पताल से कब होंगी डिस्चार्ज? छोटी बहन उषा मंगेशकर ने दी ये जानकारी

बता दें कि मंगलवार को लता मंगेशकर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई थी. फैंस से लेकर सेलेब्स हर कोई उनके हेल्थ को लेकर परेशान थे. फैंस उनके ठीक होने के लिए दुआ करने लगे थे. गौरतलब है का लता जी को उनकी बेहतरीन आवाज के लिए पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार और कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों सहित कई अवॉर्ड मिल चुके है.

Next Article

Exit mobile version