कंगना रनौत ने किशोर कुमार से की खुद की तुलना, बोलीं- सच्ची कला को हमेशा लड़ाई लड़नी पड़ती है

Kangana Ranaut passport row : कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. दिवा अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने राजनीतिक बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पासपोर्ट मुद्दे को लेकर लोगों का ध्यान खींचा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2021 10:35 PM

Kangana Ranaut passport row : कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. दिवा अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने राजनीतिक बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पासपोर्ट मुद्दे को लेकर लोगों का ध्यान खींचा. शुक्रवार को बंबई उच्च न्यायालय ने उनके पासपोर्ट के नवीनीकरण की मांग को लेकर अंतरिम आवेदन पर सुनवाई अगले सप्ताह के लिए स्थगित कर दी.

अब एक्ट्रेस ने एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और आपातकाल (1975-1977) के दौरान सरकार के साथ किशोर कुमार की लड़ाई की एक झलक साझा की. ट्वीट में लिखा गया है, “आपातकाल के दौरान एक आपातकालीन पीड़ित किशोर कुमार के गीतों को आकाशवाणी और दूरदर्शन से प्रतिबंधित कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने कांग्रेस के लिए गाने से इनकार कर दिया था. आज तक मुझे कांग्रेस समर्थकों के बीच भारत के सबसे लोकप्रिय पुरुष गायक के खिलाफ नाराजगी है.”

कंगना रनौत ने किशोर कुमार से की खुद की तुलना, बोलीं- सच्ची कला को हमेशा लड़ाई लड़नी पड़ती है 2

बता दें कि, इमरजेंसी के समय संजय गांधी ने किशोर कुमार को बॉम्बे में एक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की रैली के लिए गाने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था. बाद में इमरजेंसी के अंत तक हस्ताक्षरकर्ता पर एक अनौपचारिक प्रतिबंध लगा दिया गया था.

Also Read: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की तसवीर पर KRK ने किया कमेंट, लिखा- डंके की चोट पर छीन लिया…

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा किया, “कल भी मेरा पासपोर्ट नहीं दिया गया था, क्योंकि अदालत मुझे अनुमति देने में बहुत व्यस्त थी, हां उन्होंने यही कहा लेकिन जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो सच्ची कला ने हमेशा फासीवाद के खिलाफ कड़ी लड़ाई लड़ी है.”

बता दें कि, एक्ट्रेस ने यह कहते हुए आवेदन दायर किया था कि उन्हें अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए इसी महीने बुडापेस्ट की यात्रा करने की जरूरत है. स्थानीय पासपोर्ट प्राधिकरण ने इस आधार पर उसके पासपोर्ट को रिन्यू करने से इनकार कर दिया कि उनके खिलाफ उपनगरीय बांद्रा पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version