सुशांत सिंह राजपूत को इजराइल ने बताया ‘सच्‍चा दोस्‍त’, जानें इस देश से एक्‍टर का कनेक्शन

sushant singh rajput israel connection : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Suicide) ने बांद्रा स्थित अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुम्बई पुलिस को जांच में पता चला है कि अभिनेता डिप्रेशन का इलाज भी करा रहे थे.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 20, 2020 4:38 PM

sushant singh rajput israel connection : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Suicide) ने बांद्रा स्थित अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुम्बई पुलिस को जांच में पता चला है कि अभिनेता डिप्रेशन का इलाज भी करा रहे थे. सुशांत का परिवार जहां इस दुखद घटना के बाद खुद को संभाल नहीं पा रहा है वहीं उनके प्रशंसक अभी भी विश्‍वास नहीं कर पा रहे हैं कि उनके फेवरेट एक्‍टर अब इस दुनिया में नहीं रहे. वहीं इजराइल ने युवा स्टार सुशांत सिंह राजपूत को “सच्चा दोस्त” बताया है.

इजरायल ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. इजराइल के विदेश मंत्रालय के उप महानिदेशक गिलाद कोहेन ने ट्विटर पर अभिनेता के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया.

कोहेन ने अभिनेता की पिछली फिल्म ‘‘ड्राइव” के एक गाने ‘‘मखना” का लिंक साझा करते हुए लिखा, ‘‘इजराइल के एक सच्चे दोस्त सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. आप याद आओगे!” इजराइल में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए जारी प्रयासों के तहत सुशांत और उनकी सह-कलाकार जैकलीन फर्नांडीज ने इजरायल में गाने की शूटिंग की थी.

Also Read: Sushant Singh Rajput Suicide : तो क्‍या यही थी वो बंगाली लड़की जिससे शादी करनेवाले थे सुशांत ? खुला राज…

दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र रहे राजपूत ने 2002 में कॉलेज छोड़ दिया और मनोरंजन जगत में पहुंचे थे. शुरुआत में बैकग्राउंड डांसर रहे सुशांत को 2009 में टेलीविजन धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ से लोकप्रियता मिली थी. यह धारावाहिक वर्ष 2009 से 2011 तक चला था जिसकी निर्माता एकता कपूर थीं. टेलीविजन धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में निभाए किरदार से मशहूर हुए अभिनेता ने 2013 में ‘काय पो छे !’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘एम एस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘राबता’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में काम किया था.

पटना (बिहार) में जन्मे सुशांत की 34 साल की कम उम्र में मौत से पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई थी. रविवार को सुशांत की आत्महत्या की खबर से उनके गृहनगर में शोक की लहर दौड गयी. उनके एक चचेरे भाई की पत्नी का सोमवार को मुंबई में सुशांत का अंतिम संस्कार करने के तुरंत बाद पूर्णिया में उनके पैतृक गांव में निधन हो गया था. सुशांत के शोक संतप्त चचेरे भाई ने दावा किया था कि उनकी पत्नी पहले से ही बीमार थीं और सुशांत की आत्महत्या के बारे में सुनकर उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी.

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version