अभिनेता शफीक अंसारी का निधन, कैंसर ने ले ली जान

actor Shafiq Ansari passes away due to cancer: टीवी के लोकप्रिय चेहरा और 'क्राइम पेट्रोल' में अपनी भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध अभिनेता शफीक अंसारी (Shafiq Ansari) का रविवार को मुंबई में निधन हो गया. रिपोर्टों के अनुसार, वह कई सालों से कैंसर से पीड़ित थे और वह उसी का इलाज करवा रहे थे.

By Budhmani Minj | May 11, 2020 6:25 PM

सिनेमा का लोकप्रिय चेहरा और ‘क्राइम पेट्रोल’ में अपनी भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध अभिनेता शफीक अंसारी (Shafiq Ansari) का रविवार को मुंबई में निधन हो गया. रिपोर्टों के अनुसार, वह कई सालों से कैंसर से पीड़ित थे और वह उसी का इलाज करवा रहे थे. यह उनके परिवारवालों और फैंस के लिए दुखद है.

TellyChakkar की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता मदनपुरा, मुंबई में रहते थे और कैंसर से जूझने के बाद उनका निधन हो गया. अंसारी के करीबी एक सूत्र ने उनकी निधन के बारे में पोर्टल को सूचित किया. सूत्र ने वेबसाइट को बताया, शफीक अंसारी कुछ सालों से पेट के कैंसर से पीड़ित थे और रविवार को घातक बीमारी से लड़ाई हार गए. 6 महीने पहले लंग में भी इंफेक्शन हो गया था.

बता दें कि, शफीक अंसारी 1974 से हिंदी सिनेमा उद्योग में सक्रिय थे. उन्होंने अपना करियर एक सहायक निर्देशक और लेखक के रूप में शुरू किया. कई फिल्मों में छोटी भूमिकाओं में अभिनय करने के अलावा, वह अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर बागबान (2003) के पटकथा लेखकों में से एक थे.

लेखक के रूप में उनकी कुछ अन्य फिल्में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और शत्रुघ्न सिन्हा स्टारर दोस्त (1974), गोविंदा, माधुरी दीक्षित और दिलीप कुमार स्टारर इज्जतदार (1990), मिथुन चक्रवर्ती स्टारर प्यार हुआ चोरी चोरी (1991), धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जगदीप स्टारर प्रतिज्ञा (1975) और धर्मेंद्र और हेमा मालिनी स्टारर दिल का हीरा (1979) शामिल है.

Also Read: Rishi Kapoor death: कैंसर से लड़ते वक्‍त कई बार इमोशनल हुए थे ऋषि कपूर, पढ़िए क्‍या लिखा था उन दिनों…

पिछले 12 दिनों में फिल्म और टीवी उद्योग में कैंसर के कारण यह तीसरी दुखद मौत है. बता दें कि एक शानदार अभिनेता इरफान खान ने 29 अप्रैल को कैंसर के साथ दो साल की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद अंतिम सांस ली. वयोवृद्ध अभिनेता ऋषि कपूर का अगले दिन 30 अप्रैल को लगभग ढाई साल तक कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया. रिपोर्टों के अनुसार, शफीक के करीबी रिश्तेदारों को ही उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी गई थी.

बता दें कि, ऋषि कपूर और इरफान खान, दोनों को कैंसर था, यह खुलासा 2018 में हुआ था. इरफान खान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर था. वह लंदन से इलाज करवा कर फरवरी 2019 में स्वदेश लौटे थे. ऋषि कपूर को कैंसर के इलाज के लिए करीब एक साल तक न्यूयॉर्क में रहे. कपूर सितंबर 2019 में स्वस्थ होकर भारत आये थे.

Next Article

Exit mobile version