कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा के पिता का निधन, परिवार सदमे में

Sudhir Mishra father death : फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा के पिता देवेंद्र नाथ मिश्रा का दिल की बीमारी से बृहस्पतिवार को सुबह निधन हो गया. सुधीर मिश्रा ने ट्वीटर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “मेरे पिता देवेंद्र नाथ मिश्रा का आज सुबह निधन हो गया.

By Budhmani Minj | April 2, 2020 5:08 PM

मुंबई : फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा के पिता देवेंद्र नाथ मिश्रा का दिल की बीमारी से बृहस्पतिवार को सुबह निधन हो गया. सुधीर मिश्रा ने ट्वीटर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “मेरे पिता देवेंद्र नाथ मिश्रा का आज सुबह निधन हो गया. वह लखनऊ के थे और अपने जीवन में कई पदों पर रहे. वे गणितज्ञ, सागर विश्वविद्यालय में गणित के प्रोफेसर, शिक्षा मंत्रालय में संयुक्त शिक्षा सलाहकार, सीएसआईआर के उप निदेशक, एमपी विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख, बीएचयू के कुलपति जैसे पदों पर आसीन रहे.”

निर्देशक अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया कि बृहस्पतिवार शाम को जोगेश्वरी श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी ने कहा कि कई लोग फिल्म उद्योग में सुधीर मिश्रा के माता-पिता के योगदान से अनजान थे.

उन्होंने ट्वीट किया,‘‘एक सज्जन, दूरदर्शी विचारक और शिक्षक के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. कई लोग फिल्म उद्योग में सुधीर मिश्रा के माता-पिता के योगदान से अनजान है. उन्होंने सभी सपने देखने वालों के लिए अपना घर और दिल खोल रखा था. भगवान डी एन मिश्रा की आत्मा को शांति दे.”

डॉक्टर देवेंद्र नाथ मिश्रा के निधन की खबर सामने आते ही पूरे बॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. सोनू सूद, निखिल आडवाणी और हंसल मेहता जैसे कई कलाकारों ने उनके निधन पर दुख जताया है.

तीन बार राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार जीत चुके सुधीर मिश्रा ने हजारों ख्‍वाहिशें ऐसी, धारावी, चमेली और मैं जिंदा हूं जैसी फिल्‍में बनाई है.

बीते दिनों सुधीर मिश्रा एक वीडियो की वजह से चर्चा में आ गये थे. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें पुलिसकर्मी किसी व्यक्ति को पीटते नजर आ रहे हैं. इसके बाद दावा किया गया कि जिस व्यक्ति को पुलिस पीट रही है वो फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा हैं.

हालां‍कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद सुधीर मिश्रा ने खुद सामने आकर स्‍पष्‍टीकरण दिया. उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा था- मैं चकित हूं कि लोगों को ऐसा लगता है कि मैं बिना प्रतिक्रिया के मार खाऊंगा. हर लंबा सफेद बालों वाला लड़का मैं नहीं हूं. ट्रोलर्स का उत्साह देखकर अचंभित हूं. कितने बीमार हैं. मुझे आज तक पुलिस से कोई समस्या नहीं थी. मैं आपको निराश करने के लिए माफी चाहता हूं, लेकिन जो लंबा बड़े बालों वाला लड़का दिख रहा है वो मैं नहीं हूं.’

Next Article

Exit mobile version