पूजा भट्ट का खुलासा, संजय दत्‍त के साथ किसिंग सीन को लेकर पापा महेश भट्ट ने दी थी ये सलाह

bombay begums actress pooja bhatt reveals what advice mahesh bhatt gave before her first kissing scene with sanjay dutt in sadak bud : बॉलीवुड एक्‍ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) फिर से अभिनय की दुनिया में वापसी कर रही हैं. वो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स (Bombay Begums) में नजर आने वाली हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2021 9:17 AM

Pooja Bhatt First Kissing Scene : बॉलीवुड एक्‍ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) फिर से अभिनय की दुनिया में वापसी कर रही हैं. वो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स (Bombay Begums) में नजर आने वाली हैं. इनदिनों एक्‍ट्रेस इस सीरीज के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में प्रमोशन के दौरान पूजा भट्ट ने अपने पहले किसिंग सीन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इस दौरान उन्‍होंने महिलाओं के मुद्दों पर खुलकर बात की. पूजा भट्ट ने पहली बार एक्‍टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ फिल्म सड़क (Sadak) में किसिंग सीन फिल्माया था.

हाल ही में पूजा भट्ट ने बॉलीवुड हंगामा को एक दिए इंटरव्‍यू में कई खास बातें की. इस दौरान उन्‍होंने महिलाओं के मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी. इस दौरान पूजा भट्ट ने बताया कि, जब उन्‍होंने फिल्‍म में पहला किसिंग सीन दिया था तो उनके पिता निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने क्‍या सलाह दी थी.

एक्‍ट्रेस ने बताया कि, किसिंग सीन को लेकर पूजा भट्ट काफी परेशान थीं. पूजा भट्ट ने कहा,’ मासूमियत का एक दृष्टिकोण होना चाहिए. ये चीज मैंने सड़क के सेट पर कई साल पहले सीखी था, जब मैंने अपने आइकन संजय दत्‍त को ऑनस्‍क्रीन किस किया था. मैं उस समय 18 साल की थी जब मैंने उस शख्‍स को किस किया था जिसका पोस्टर मैं अपने कमरे में रखती हूं. मैं राहुल बोस का भी धन्‍यवाद करना चाहती हूं जिन्‍होंने मुझे वो कंफर्ट जोन दिया.’

Also Read: हाई डिमांड में Hina Khan, Nia Sharma और दिव्यांका, जानिए हर एपिसोड कास्टिंग कॉस्ट के मामले में कौन है किस नंबर पर

पूजा भट्ट ने आगे कहा, ‘मुझे याद है कि इस किसिंग सीन से पहले मेरे पिता साइड में ले गए थे और उन्‍होंने जो बताया था उसे मैं हमेशा याद रखूंगी. पापा ने कहा था कि अगर किसिंग सीन करते समय आप अश्लील महसूस करती हैं तो यह अश्लील दिखेगा. किसिंग या लव सीन को मासूमियत, अनुग्रह और गरिमा के साथ करना चाहिए, क्योंकि इसका कम्युनिकेट होना जरूरी है.’ पूजा भट्ट के बयान की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.

गौरतलब है कि, यह सीरीज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. इस सीरीज में पूजा भट्ट लगभग 10 साल बाद अभिनय का दुनिया में वापसी कर रही हैं. इसमें पूजा भट्ट के साथ शहाना गोस्वामी, अमृता सुभाष और प्लाबिता बोरठाकुर जैसे कई कलाकार मुख्‍य भूमिका में हैं.

Next Article

Exit mobile version