Britannia Tiger ने लांच किया क्रंच खाओ, पंच दिखाओ कैंपन, साथ मिल रहा है Sonu Sood का

ब्रिटानिया टाईगर बच्चों के बीच काफी चर्चित है. और अब ये बच्चों के बीच एक कैंपन लेकर आई है जिसे एक्टर सोनू सूद का भी साथ मिल रहा है. ब्रिटानिया टाईगर ने सोनू सूद के साथ क्रंच खाओ, पंच दिखाओ अभियान लाॅन्च किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2021 9:46 PM

ब्रिटानिया टाईगर बच्चों के बीच काफी चर्चित है. और अब ये बच्चों के बीच एक कैंपन लेकर आई है जिसे एक्टर सोनू सूद का भी साथ मिल रहा है. ब्रिटानिया टाईगर ने सोनू सूद के साथ क्रंच खाओ, पंच दिखाओ अभियान लाॅन्च किया गया है.

क्या है इस कैंपेन में खास

कैम्पेन के एम्बेसडर, सोनू सूद बच्चों को दुनिया के वर्चुअल टूर पर ले जैएंगे और उन्हें 5 अलग अलग तरह की मार्शल आर्ट का परिचय देंगे. इनमें इज़रायल की क्राव मागा; जापान की जूडो, ब्राज़ील की जुजित्सु भारत की कलारीपयत्तू और कोरिया की ताईक्वांडो शामिल है. आपको बता दें पाँच पार्ट की इस वीडियो सीरीज़ में सोनू सूद बच्चों को बीच के झगड़े को को पहले चाॅकलेटी टाईगर क्रंच बिस्किट देकर या बातचीत से सुलझाने के लिए प्रेरित करते हैं, लेकिन यदि झगड़े का शांति से समाधान निकालने के सभी रास्ते बंद हो जाएं, तो उस स्थिति में उन्हें सावधान रहना चाहिए और इस सीरीज़ में यही बताया गया है कि सिखाई गई आत्मरक्षा की तकनीकों द्वारा खुद की रक्षा करनी चाहिए.

मिलेंगे वाउचर्स

इस कैंपेन के लिए ब्रिटानिया टाईगर क्रंच ने अग्रणी ग्लोबल लर्निंग प्लेटफाॅर्म उडेमी के साथ हाथ मिलाया है. इससे युवाओं को 525 रु. के शुरुआती एवं रियायती मूल्य में पाँच मार्शल आर्ट रूपों के 40 मिनट से 7 घंटे के विशेष ऑनलाईन कोर्स मिलेगा. रजिस्ट्रेशन कराने पर यूज़र्स को 150 रु. के उडेमी वाउचर मिलेंगे, जिन्हें मार्शल आर्ट रूपों के ये स्पेशल कोर्स पूरा करने आदि के लिए रिडीम किया जा सकेगा. इसके अलावा अभियान की वेबसाईट पर लाॅग ऑन करके एवं पाँच वीडियो देखकर, बच्चों को ‘क्रंच खाओ, पंच दिखाओ’ सर्टिफिकेट पाने का मौका मिलेगा, जिसे वो डाउनलोड कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version