आयुष्मान खुराना के साथ काम कर चुका ये एक्टर झेल रहा आर्थिक तंगी की मार, फल बेचने को मजबूर

ayushmann khurrana movie dream girl actor solanki diwakar selling fruits on streets: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनियाभर के लोगों को परेशानी में डाल दिया है. इस महामारी से बचने के लिए देश में लॉकडाउन है और इससे लोगों के कामकाज पर भी व्‍यापक असर पड़ा है. लोग आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं. बॉलीवुड और टीवी इंडस्‍ट्री भी इससे अछूता नहीं है. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ काम कर चुके अभिनेता सोलंकी दिवाकर (Solanki Diwakar) भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं.

By Budhmani Minj | May 19, 2020 5:36 PM

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनियाभर के लोगों को परेशानी में डाल दिया है. इस महामारी से बचने के लिए देश में लॉकडाउन है और इससे लोगों के कामकाज पर भी व्‍यापक असर पड़ा है. लोग आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं. बॉलीवुड और टीवी इंडस्‍ट्री भी इससे अछूता नहीं है. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ काम कर चुके अभिनेता सोलंकी दिवाकर (Solanki Diwakar) भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. परिवार का पेट पालने के लिए वह फल बेचने को मजबूर हैं.

आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ (Dream Girl) और नजर आ चुके सोलंकी दिवाकर लॉकडाउन की वजह से इन दिनों वो आर्थिक तंगी झेल रहे हैं. उन्होंने अपने परिवार को पालने के लिए दिल्ली की सड़कों पर फल बेचना शुरू कर दिया गया. उनकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर आई हैं.

सोलंकी शादीशुद हैं और दो बच्चों के पिता भी हैं. एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि, लॉकडाउन के दौरान मुझे अपने और परिवार की जरूरतों का ध्यान रखना है. मुझे मकान का किराया देना है और अपने परिवार का पेट भी पालना है. इसलिए मैंने फिर से फल बेचना शुरू कर दिया है.

आयुष्मान खुराना के साथ काम कर चुका ये एक्टर झेल रहा आर्थिक तंगी की मार, फल बेचने को मजबूर 2

उन्‍होंने अपनी आनेवाली फिल्‍म के बारे में बात करते हुए कहा,’ लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग टाल दी गई है. मैं अगली फिल्म में ऋषि कपूर जी के साथ एक छोटा सा रोल करने वाला था लेकिन लॉकडाउन की वजह से न केवल शूटिंग रुकी बल्कि वह भी दुनिया को अलविदा कह गए.’ उन्‍होंने कहा कि उन्हें हमेशा इस बात का अफसोस रहेगा कि वो उनके साथ अभिनय नहीं कर पाए.

Also Read: इस अभिनेत्री के पास नहीं थे पैसे, मेकअप मैन ने की मदद की पेशकश, लिखा भावुक पोस्‍ट

मूलरूप से आगरा के रहने वाले सोलंकी पिछले 25 सालों से दिल्ली में रह रहे हैं. उनका मानना है कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता. उन्होंने बताया कि वह रोज सुबह जल्दी उठते हैं ताकि ओखला मंडी तक जाकर फलों की बिक्री कर सकें. ओखला दिल्ली की बड़ी थोक फल मंडी है.

वहीं पॉपुलर टीवी एक्टर आशीष रॉय आईसीयू में हैं और बहुत बीमार हैं. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि उनके पास पैसे नहीं है और उन्हें डायलिसिस के लिए पैसों की सख्त जरूरत है. पिछले दिनों अभिनेत्री सोनल वेंगुरलेकर ने एक भावुक पोस्‍ट शेयर कर कहा था कि उन्‍हें पैसों की तंगी है.

Next Article

Exit mobile version