एक ‘प्रसिद्ध व्यक्ति’ का ‘आदर्श बेटा’ बन पाएंगे आर्यन खान? जेल में पढ़ी हैं श्री राम और माता सीता की कहानियां

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में बीते 3 अक्टूबर 2021 को गिरफ्तार होने के बाद एनसीबी की विशेष अदालत से लेकर हाईकोर्ट तक में उन्होंने अदालत से वादा किया है कि जेल से बाहर जाने के बाद वे 'गरीबों की सेवा' करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2021 8:50 AM

मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह और दुनिया के ‘प्रसिद्ध व्यक्तियों’ में से एक शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान जमानत मिलने के बाद शनिवार को जेल से बाहर आ गए हैं. फिलहाल, वे जेल से बाहर आ तो गए हैं, लेकिन उनके सामने कई ‘चुनौतियां’ मुंह बाए खड़ी हैं.

आर्यन के सामने चार बड़ी चुनौतियां

पहली चुनौती तो यह है कि बिना कोर्ट के आदेश के उन्हें विदेश नहीं जाना होगा, दूसरी चुनौती गरीबों की सेवा करना, तीसरी चुनौती अपने उन दोस्तों से दूरी बनाए रखना जिनकी वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा और आखिर में सबसे बड़ी चुनौती एक ‘प्रसिद्ध व्यक्ति’ का ‘आदर्श बेटा’ बनकर दिखाना है.

जेल में जागा पुस्तक प्रेम

एक ‘प्रसिद्ध व्यक्ति’ का ‘आदर्श बेटा’ बनकर दिखाना उनके लिए इसलिए जरूरी है, क्योंकि जेल रहने के दौरान उन्होंने 22 दिनों के दौरान एक ‘आदर्श पुत्र’, ‘आदर्श पिता’, ‘आदर्श पति’ और ‘आदर्श शासक’ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और माता सीता पर आधारित कहानियों की पुस्तक पढ़ी है. बीते तकरीबन आठ दिनों से मीडिया में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि जेल में रहने के दौरान शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान भगवान राम और माता सीता पर आधारित कहानियों की पुस्तक पढ़ रहे हैं. इसके पहले उन्होंने ‘द लायंस गेट’ नामक पुस्तक पढ़ी. सबसे बड़ी बात यह है कि पुस्तक पढ़ने और उसमें लिखी बातों को जिंदगी में अमल लाने में फर्क है.

जीवन को ‘आदर्शमय’ बनाने का लिया संकल्प

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में बीते 3 अक्टूबर 2021 को गिरफ्तार होने के बाद एनसीबी की विशेष अदालत से लेकर हाईकोर्ट तक में उन्होंने अदालत से वादा किया है कि जेल से बाहर जाने के बाद वे ‘गरीबों की सेवा’ करेंगे. हालांकि, जेल में बंद रहने के दौरान उन्होंने वहां के पुस्तकालय से निकालकर कई पुस्तकें पढ़ीं, लेकिन जेल सूत्रों के हवाले से मीडिया में इस बात की चर्चा की जा रही है कि अपने जीवन को ‘आदर्शमय’ बनाने का संकल्प लेते हुए उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और माता सीता की कहानियों पर आधारित दो अलग-अलग पुस्तकें पढ़ीं.

Also Read: आर्यन खान की जमानत पर राम गोपाल का तंज, बोले- इस दिवाली भी खान रिलीज हुआ, ट्वीट वायरल
कैदियों से मुलाकात कर हासिल की गरीबों की जानकारी

हालांकि, मीडिया की किसी भी खबर में इस बात की कहीं भी चर्चा नहीं की गई कि उन्होंने कौन सी पुस्तक पढ़ी. यह बात दीगर है कि उन्होंने जेल में रहने के दौरान जो दूसरी पुस्तक ‘द लायंस गेट’ पढ़ी, मीडिया को जेल सूत्रों ने उसका नाम बता दिया. मीडिया की खबरों में इस बात की भी चर्चा है कि जेल में रहने के दौरान आर्यन खान ने अन्य कैदियों से मुलाकात कर उनके जीवन और दिनचर्या जानकर गरीबों के बारे में जानकारी हासिल की. इसीलिए कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि जेल से बाहर आने के बाद क्या आर्यन खान बॉलीवुड के बादशाह और एक ‘प्रसिद्ध व्यक्ति’ का आदर्श बेटा बनकर दिखा सकेंगे?

Next Article

Exit mobile version