अक्षय कुमार इस वेब सीरीज से जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर करेंगे डेब्‍यू, अमेजन प्राइम पर होगी रिलीज

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्‍यू करने वाले हैं. अभिनेता 'द एंड' वेब सीरीज में नजर आएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2021 1:53 PM

Akshay Kumar OTT Debut: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. अक्षय कुमार अपने हर किरदार को बखूबी पर्दे पर निभाते हैं. अक्षय अपने दिनचर्या को लेकर भी काफी लोकप्रिय है. हाल ही में अक्षय की फिल्म बेलबॉटम थिएटर्स में रिलीज हुई है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

अब फिल्मों में नाम कमाने के बाद अक्षय जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाले हैं. अभिनेता ‘द एंड’ वेब सीरीज में नजर आएंगे. अक्षय ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को यह खुशखबरी दी हैं. उन्होंने ‘द एंड’ वेब सीरीज का पोस्टर शेयर कर यह संकेत दिया है कि जल्द ही ओटीटी पर वह प्लेटफॉर्म पर आग लगाने वाले हैं.

अक्षय कुमार ने इस वेब सीरीज को मार्च 2019 में की थी, लेकिन इसके बाद इस प्रोजेक्ट से संबंधित कोई अपडेट सामने नहीं आया. अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब अक्षय को ओटीटी पर देखने को मिलेगा.

Also Read: Shehnaaz Gill जल्द शुरू कर सकती हैं फिल्म ‘हौंसला रख’ की शूटिंग, फिल्म के प्रोड्यूसर ने कही ये बात
2022 में होगी रिलीज

अक्षय कुमार की इस वेब सीरीज को 2021 में रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी शूटिंग रोक दी गई थी. जानकारी के अनुसार अब इसकी शूटिंग 2022 में शुरु की जाएगी और यह अगस्त 2022 में अमेजन प्राइम पर रिलीज हो सकती है.

वर्कफ्रंट की बात करे तो, अक्षय बॉलीवुड के व्यस्तम अभिनेता है. वह साल में 3 से 4 फिल्म करते हैं. हाल ही में उनकी फिल्म बेलबॉटम थिएटर्स में रिलीज हुई है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इन दिनों वह सारा अली खान और धनुष के साथ अतरंगी रे को लेकर सुर्खयों में हैं.

अभिनेता रोहित शेट्टी की भी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आने वाले हैं, इस फिल्म में अक्षय पुलिस वाले की भूमिका में दिखेंगे. इसके अलावा पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, बच्चन पांडे, ओह माई गॉड 2 और पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म ‘रामसेतू’ में अहम रोल में नजर आएंगे.

Also Read: Virat Kohli की तरह ‘Black water’ पीती हैं शाहरुख खान की पत्नी गौरी, जानें कितनी है कीमत

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version