Akshay Kumar की Laxmmi Bomb लॉकडाउन में हो सकती है रिलीज! मेकर्स ने बनाया नया प्लान

akshay kumar film laxmmi bomb may go for digital release : कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर में लॉकडउन है. ऐसे में थियेटर बंद होने की वजह से बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्‍मों की रिलीज डेट को टाल दिया गया है. ऐसे में ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म काफी लोकप्रिय हो गए हैं.

By Budhmani Minj | April 25, 2020 1:55 PM

कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर में लॉकडउन है. ऐसे में थियेटर बंद होने की वजह से बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्‍मों की रिलीज डेट को टाल दिया गया है. ऐसे में ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म काफी लोकप्रिय हो गए हैं. अब खबरें हैं कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अभिनीत फिल्म ‘लक्ष्‍मी बॉम्‍ब’ (Laxmmi Bomb) के डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने की खबरें आ रही हैं. राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) के निर्देशन में मार्च में इसकी शूटिंग पूरी हुई है.

मिड डे की ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, राघव लॉरेंस फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के मेकर्स फिल्म को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ बातचीत कर रहे है. कहा जा रहा है कि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का कुछ काम बाकी है जिसमें एडिटिंग, बैकग्राउंट म्यूजिक, मिक्सिंग आदि शामिल है, जो कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते रुक गया है.

बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है और ऐसे में फिल्म की टीम इसे पूरा करने के लिए वर्क फ्रॉम होम फॉर्मेट पर काम भी कर रही है. बताया जा हा है कि फिल्म जून तक तैयार हो सकती है. अभी देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालने करते हुए अभी सिनेमाघर को बंद किया गया है, ऐसे में टीम इसे सीधे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर सकती है.

Also Read: PM Modi ने शेयर किया Sangeet Setu का वीडियो, आशा भोंसले से लेकर कैलाश खेर ने मोह लिया मन

एक सूत्र ने वेबसाइट को बताया कि, “अक्षय यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि निवेशित पार्टियों को कोई भी नुकसान न हो और यह फिल्म व्यापक दर्शकों तक पहुंचें.’ अगर ऐसा होता है तो अक्षय डिजिटल रिलीज का विकल्प चुनने वाले पहले सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक होंगे. सुपरस्टार ने अपनी श्रृंखला द एंड के साथ ओटीटी स्पेस में काम किया है और अभी भी काम कर रहे हैं.

सूत्र ने यह भी कहा, “हालांकि वर्तमान में, 3 मई तक लॉकडाउन जारी है, सोशल डिस्टेंसिंग को ध्‍यान में रखते हुए थिएटर बंद रहना जारी रख सकते हैं. ऐसे में, टीम सीधे से वेब रिलीज़ होने पर विचार कर सकती है.”

बता दें कि अक्षय कुमार की ‘लक्ष्‍मी बॉम्‍ब’ तमिल हॉरर-कॉमेडी मुनि 2: कंचना की रीमेक है. फिल्म में अक्षय एक ऐसे शख्स के रूप में हैं, जिसके पास एक ट्रांसजेंडर भूत है. कहानी इस वजह से पैदा होने वाली मजाकिया स्थितियों के इर्द-गिर्द घूमती है. शूट मार्च 2020 की शुरुआत में पूरा हो गया था और रैप की घोषणा की गई थी, तो अक्षय और उनकी टीम ने सेट पर ही जश्न मनाया था. यह फिल्म 22 मई, 2020 को रिलीज़ होने वाली थी. हालांकि, कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण, अब, निर्माता एक अलग मार्ग चुन सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version