Flashback : सात सालों तक एक दूसरे से बात नहीं की थी आमिर खान और जूही चावला ने… फिर ऐसे हुई बातचीत शुरू

Aamir Khan and Juhi Chawla did not talk to each other for seven years because of this reason bud : आमिर खान और जूही चावला की जोड़ी इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ियों में से रही है. दोनों ने कई यादगार फिल्में साथ में दी है. दोनों की ऑन केमिस्ट्री इसलिए भी खास होती थी क्योंकि ऑफ स्क्रीन दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब दोनों ने एक दूसरे से सात सालों तक बात नहीं की थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2021 2:06 PM

आमिर खान और जूही चावला की जोड़ी इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ियों में से रही है. दोनों ने कई यादगार फिल्में साथ में दी है. दोनों की ऑन केमिस्ट्री इसलिए भी खास होती थी क्योंकि ऑफ स्क्रीन दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब दोनों ने एक दूसरे से सात सालों तक बात नहीं की थी.

आमिर खान ने खुद अपने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा करते हुए बताया कि जूही चावला से मेरी लड़ाई हुई थी. सात सालों तक मैंने उससे बात नहीं की थी. इश्क फ़िल्म की शूटिंग के दौरान की घटना है. बहुत ही छोटी बात थी लेकिन मैं बहुत अपसेट हो गया था. इतना ज्यादा अपसेट हो गया था कि मैं सेट पर उसके साथ बैठता नहीं था.

उन्होंने आगे कहा, उसको देखते ही मैं दूर बैठ जाता था. मैं हाय बाय तक नहीं करता था. शॉट के वक्त अगर मुझे बात करनी है तो मैं प्रोफेशनल वजहों से मैं बात करता था. सात सालों तक हमारा यह झगड़ा चला पता है हमारी दोस्ती फिर से 2003 में जब उसे मालूम हुआ कि रीना और मेरा तलाक हो रहा है. मीडिया के जरिए उसे मालूम हुआ क्योंकि हम टच में ही नहीं थे. उसका मुझे फोन आया कि मैं तुमसे मिलना चाहती हूं. वो मुझे और रीना को बहुत सालों से जानती थी.

Also Read: कीर्ति कुल्हारी ने टूटी शादी पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं इसे बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन नहीं हो पाया

उसने कहा कि तुम दोनों क्यों अलग हो रहे हो. हमलोगों को मिलाने के चक्कर में थी. वो वक्त ऐसा था. जब मैं किसी से मिलता जुलता नहीं था. मैं अकेला रहता था. वो आयी थी मिलने. क्या हो गया. क्यों कर रहे हो ऐसा . मैं बहुत खुश था इस बात को लेकर कि वो मुझसे मिलने आयी हम भले ही नहीं बात कर रहे थे लेकिन जब उसने मुझे मुसीबत में पाया तो वो सामने से आयी. उसने मेरे लिए कोशिश की लड़ाई को भूलकर दोस्ती को अहमियत दी. मुझे बहुत ही अच्छा लगा था. रीना और मैं भले ही एक नहीं हो पाए जिस मकसद से जूही ने मुझसे बातचीत शुरू की लेकिन उसके बाद हम दोस्त बन गए.

Next Article

Exit mobile version