दूसरे दिन भी ”काबिल” पर भारी पड़ी ”रईस”, शाहरुख ने तोड़ा सलमान का रिकॉर्ड!

बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान की फिल्‍म ‘रईस’ रितिक रोशन की फिल्‍म ‘काबिल’ पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं. दूसरे दिन भी ‘रईस’ ने ‘काबिल’ को कड़ी टक्‍कर दी है. ‘रईस’ ने पहले दिन 20.42 करोड़ और दूसरे दिन इस फिल्म ने 26.30 करोड़ की है.... ऐसे में ‘रईस’ ने दो दिनों में कुल-मिलाकर 46.72 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2017 1:01 PM

बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान की फिल्‍म ‘रईस’ रितिक रोशन की फिल्‍म ‘काबिल’ पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं. दूसरे दिन भी ‘रईस’ ने ‘काबिल’ को कड़ी टक्‍कर दी है. ‘रईस’ ने पहले दिन 20.42 करोड़ और दूसरे दिन इस फिल्म ने 26.30 करोड़ की है.

ऐसे में ‘रईस’ ने दो दिनों में कुल-मिलाकर 46.72 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही शाहरुख की इस फिल्‍म ने गणतंत्र दिवस पर कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह फिल्‍म गणतंत्र दिवस पर सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बन गई है.

इससे पहले यह रिकॉर्ड सलमान खान की साल 2014 की फिल्‍म ‘जय हो’ के नाम था. जिसने 25 करोड़ की कमाई की थी. राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘रईस’ में शाहरुख के अलावा नसीरुद्दीन शाह और माहिरा खान मुख्‍य भूमिका में हैं.

वहीं रितिक की ‘काबिल’ ने पहले दिन बॉक्‍स ऑफिस पर 10.43 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्‍म ने 18.67 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्‍म ने कुल मिलाकर 29.10 करोड़ की कमाई कर ली है. संजय गुप्‍ता की इस फिल्‍म में यामी गौतम भी लीड रोल में हैं.

गणतंत्र दिवस की छुट्टी का इन दोनों ही फिल्‍मों को पूरा फायदा मिला है. उम्‍मी जताई जा रही है आगे भी वीकेंड का पूरा फायदा दोनों ही फिल्‍मों को मिलेगा और दोनों की फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार कमाई करेंगी.