”रईस” देखकर बोले शाहरुख के बेस्ट फ्रेंड करण- फुल पैसा वसूल है भाई

मुंबई: कुछ विवादों के बाद आखिरकार बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान की फिल्म रईस रिलीज हो ही गई जो क्रिटिक्स और जनता दोनों ही बहुत पसंद आ रही है. रईस में शाहरुख़ के साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा ख़ान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के भी किरदार की सराहना लोग कर रहे हैं.... राहुल ढोलकिया द्वारा डायरेक्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 11:28 AM

मुंबई: कुछ विवादों के बाद आखिरकार बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान की फिल्म रईस रिलीज हो ही गई जो क्रिटिक्स और जनता दोनों ही बहुत पसंद आ रही है. रईस में शाहरुख़ के साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा ख़ान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के भी किरदार की सराहना लोग कर रहे हैं.

राहुल ढोलकिया द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म 25 जनवरी को रितिक रोशन की फ़िल्म रईस के साथ रिलीज़ हुई है. वैसे तो शाहरुख़ को पूरी फिल्म इंडस्ट्री से बधाइयां और तारीफें मिल रही है लेकिन उनके बेस्ट फ्रेंड करण जौहर ने इस फिल्म के बारे में क्या कहा है? यह हम आपको बताते हैं…

करण ने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्‍यम से शाहरुख को उनकी फिल्म के लिए बधाइयां दी और जमकर तारीफें भी की… पैसा वसूल और सुपरहिट जैसे शब्दों का इस्तेमाल करण ने किया है… उन्होंने कहा है कि फिल्म सुपरहिट है.

अपने ट्विटर वॉल पर करण ने लिखा कि मैंने फिल्‍म देखी. फुल ऑफ पैसा वसूल…बधाई हो भाई…पूरी टीम को बधाई…

https://twitter.com/karanjohar/status/824292333944377344
https://twitter.com/karanjohar/status/824292804964683776