प्रियंका की कजिन मनारा ने जमकर किया अंग प्रदर्शन

बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपडा की बहन मनारा हांडा (बार्बी हांडा) सुर्खियों में है. उनकी आनेवाली फिल्‍म ‘जिद’ में वे बेहद बोल्‍ड अंदाज में नजर आ रही है. उनकी कजिन प्रियंका उनकी इस फिल्‍म को सपोर्ट कर रही है. फिल्‍म के एक गाने ‘सांसों को…’ में उन्‍होंने पानी में आग लगा दी है.... उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 9:48 AM

बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपडा की बहन मनारा हांडा (बार्बी हांडा) सुर्खियों में है. उनकी आनेवाली फिल्‍म ‘जिद’ में वे बेहद बोल्‍ड अंदाज में नजर आ रही है. उनकी कजिन प्रियंका उनकी इस फिल्‍म को सपोर्ट कर रही है. फिल्‍म के एक गाने ‘सांसों को…’ में उन्‍होंने पानी में आग लगा दी है.

उनके इस बोल्‍डनेस को देखकर लगता है कि बोल्‍ड बालाओं की लिस्‍ट में वे सबसे आगे रहना चाहती है. फिल्‍म के ट्रेलर ने तो पहले ही दर्शकों को हैरान कर दिया थ. अब उनका गाना दर्शकों के बीच आग लगा रहा है. सिर्फ दो ही दिनों में इस गाने ने टॉप पांच में अपनी जगह बना ली है. यंगस्‍टर्स को यह गाना बेहद पसंद आ रहा है.

फिल्‍म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्‍ट किया है और निर्माण का पूरा जिम्‍मा अनुभव सिन्‍हा ने लिया है. फिल्‍म इसी महीने 28 तारीख को सिनेमाघरों में आ रही है. इनसे पहले भी प्रियंका की कजिन परिणिति चोपडा और मीरा चोपडा बॉलीवुड से जुड चुकी है. लेकिन प्रियंका ने‍ सिर्फ मनारा को प्रमोट किया है और दोनों कजिन के जुडने में उनका कोई हाथ नहीं था.

https://www.youtube.com/watch?v=wf_A7-97PCw?list=PLWBWI1njhoCFDk1uLGKmhrC9uQz5gvMmT