प्रिया प्रकाश के लेटेस्‍ट फोटोशूट ने मचाई सनसनी, आंखों में शरारत और…

प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को कजरारे नैनों से ‘घायल’ करनेवाली मलयालम एक्‍ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर अपने लेटेस्‍ट फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं. उनका लेटेस्‍ट फोटोशूट फैंस के बीच चर्चा का सबब बनता नजर आ रहा है. पिंक कलर के गाउन में प्रिया किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2018 3:05 PM

प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को कजरारे नैनों से ‘घायल’ करनेवाली मलयालम एक्‍ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर अपने लेटेस्‍ट फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं. उनका लेटेस्‍ट फोटोशूट फैंस के बीच चर्चा का सबब बनता नजर आ रहा है. पिंक कलर के गाउन में प्रिया किसी प्रिसेंस से कम नहीं लग रही हैं.

प्रिया प्रकाश की लेटेस्‍ट फोटोशूट की तसवीरों को woodpecker photography के अकाउंट पर शेयर किया गया है. इन तसवीरों में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनकी स्‍माइल भी बेहद क्‍यूट लग रही हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी इस तसवीर की तुलना किसी राजकुमारी कर रही है. होठों पर मुस्‍कुराहट और आंखों में शरारत लिये प्रिया की ये तसवीरें लोगों को बेहद पसंद आ रही है.

प्रिया प्रकाश ने यह फोटोशूट फैशन ब्रैंड के लिए करवाया है जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. इस फोटोशूट में भी प्रिया के एक्‍सप्रेशंस से नजरें हटा पाना मुश्किल लग रहा है. स्‍कूल गर्ल के बाद प्रिया का ये अंदाज लोगों को बेहद भा रहा है. उनकी ये तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

आपको बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर मलयालम फिल्‍म ‘उरु अदार लव’ से फिल्‍मी दुनिया में डेब्‍यू करने जा रही हैं. लेकिन फिल्‍म रिलीज से पहले ही काफी चर्चाओं में हैं. उरु अदार लव’ 3 मार्च को रिलीज होगी.

प्‍यार को इशारों की भाषा को दिखाता इस फिल्‍म का एक गाना फेसबुक से लेकर यूट्यब पर काफी लोकप्रिय बना हुआ है. फिल्‍म स्‍कूल स्‍टूडेंट की लाईफ पर आधारित है जिसमे टीनएज की प्रेशर कहानी को दिखाया गया है.

फिल्‍म के गाने के वीडियो का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद प्रिया प्रकाश इंटरनेट की नयी सेसेंशन के तौर पर उभरी थी. इस वीडियो में वो आंखों से अपने प्‍यार का इजहार करती नजर आ रही थी. प्रिया को इसी वीडिया क्लिप ने दुनियाभर में मशहूर कर दिया था.