”बेहद” फेम अनेरी वजानी हुईं सोशल मीडिया पर ट्रोल, अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब

सोनी टीवी के चर्चित सीरीयल ‘बेहद’ में सांझ कर किरदार निभानेवाली अभिनेत्री अनेरी वजानी इनदिनों अपने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्‍ट को लेकर सुखियों में बनी हुई है. दरअसल हाल ही में अनेरी वजानी ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी एक तस्‍वीर अपलोड की थी जिसमें वे बिकनी में नजर आ रही हैं. लेकिन इस फोटो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 12:46 PM

सोनी टीवी के चर्चित सीरीयल ‘बेहद’ में सांझ कर किरदार निभानेवाली अभिनेत्री अनेरी वजानी इनदिनों अपने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्‍ट को लेकर सुखियों में बनी हुई है. दरअसल हाल ही में अनेरी वजानी ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी एक तस्‍वीर अपलोड की थी जिसमें वे बिकनी में नजर आ रही हैं. लेकिन इस फोटो को अपलोड करने के बाद ही सोशल मी‍डिया पर लोगों ने उन्‍हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. ट्रोल करनेवाले इसलिए अभिनेत्री को ट्रोल कर रहे थे क्‍योंकि वे तस्‍वीर में बहुत पतली लग रही थीं. शायद कुछ लोगों को उनका यह लुक पसंद नहीं आया और वे उन्‍हें ट्रोल करने लगे.

भोजपुरी एक्‍ट्रेस की मौत मर्डर या सुसाइड? अंजलि श्रीवास्‍तव की मां ने दी नयी जानकारी…

अनेरी ने अपनी फोटो अपलोड करते हुए कैप्‍शन में लिखा था,’ जब सांस आपकी अपनी हो तो आपके शरीर की शांति को कोई चुरा नहीं सकता. हैप्‍पी योगा डे.’ इस तस्‍वीर की कुछ लोगों ने तारीफ की तो कुछ लोगों ने उन्‍हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और भद्दे कमेंट्स भी किये. लेकिन अनेरी ने ट्रोल करनेवालों को नहीं बख्‍शा. उन्‍होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा,’ हां मैंने इंस्‍टाग्राम पर अपनी एक तस्‍वीर पोस्‍ट की! कुछ लोगों ने इसे पसंद किया तो कुछ को यह पसंद नहीं आया! अगर कोई मोटा है तो भी ट्रोल किया जाता है कोई पतला है तो भी.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ अगर आपको यह तस्‍वीर पसंद नहीं आई तो इग्‍नोर किजिये. ये फोटो मेरे लिय है और मैंने इसे अपने अकाउंट पर पोस्‍ट किया था. आराम से रहिये. भगवान ने शक्‍ल तो अच्‍छी दी है शायद तो बातें भी अच्‍छी कर लिया करो! कोई बात नहीं भगवान सब ठीक कर लेंगे! बस अपनी सोच तो खुद ही ठीक करनी पड़ेगी! धन्‍यवाद!’ बता दें कि टीवी शो ‘बेहद’ में अनेरी वजानी का किरदार बेहद ही सुलझी हुई लड़की का है जिसे बेहद पसंद किया जाता है.