…और जब एंकर पर भड़क पड़े शाहरुख खान, ताना मुक्‍का! देखें वीडियो

बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं. लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद शाहरुख एंकर पर ही भड़क गये. उन्‍होंने एंकर को धकेल कर गिरा दिया उसपर मुक्‍का भी तान दिया. सोशल मीडिया पर शाहरुख का ये गुस्‍से वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 12:55 PM

बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं. लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद शाहरुख एंकर पर ही भड़क गये. उन्‍होंने एंकर को धकेल कर गिरा दिया उसपर मुक्‍का भी तान दिया. सोशल मीडिया पर शाहरुख का ये गुस्‍से वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एंकर शाहरुख से माफी मांगता रहा लेकिन शाहरुख का गुस्‍सा कम नहीं हुआ. उन्‍होंने यहां तक कह दिया कि वो उन्‍हें हाथ तक नहीं लगायेंगे. नाराज शाहरुख ने एंकर को भी बुरा भला कह डाला.

दरअसल दुबई में एक शो के दौरान शाहरुख शो की होस्‍ट के साथ कीचड़ में गिर गये. शाहरुख कीचड़ से निकलने का प्रयास कर ही रहे थे कि सामने से एक बड़ा सा गिरगिट आते दिखा. शो की होस्‍ट और शाहरुख गिरगिट को अपनी ओर आता देख डर जाते हैं. जैसे ही गि‍रगिट, शाहरुख के नजदीक आता है तो किंग खान को पता चलता है कि यह नकली है. इसके बाद गिरगिट के कॉस्‍ट्यूम से एंकर रमीज़ बाहर निकलते हैं. यह देखकर शाहरुख भड़क जाते हैं.

इसके बाद जो हुआ आप खुद वीडियो में देख लिजिये…

https://www.youtube.com/watch?v=5Z5gszpfQZk