Bigg Boss 19: तान्या मित्तल के दोस्ती तोड़ने पर फूट-फूट कर रोने लगी नीलम गिरी, घरवालों ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में अब दोस्त ही एक दूसरे के सामने खड़े हो गए है. बीते कुछ दिनों से नीलम और तान्या की दोस्ती में दूरी देखने को मिली है, इसी बीच तान्या ने नीलम को दोस्ती खत्म करने की बात कही है. जिसके बाद नीलम फूट-फूट कर रोने लगी.
Bigg Boss 19: घर में अब कई रिश्ते बिखरते हुए नजर आ रहे है. जहां फरहाना ने नेहल से दोस्ती तोड़ी है, वहीं अब तान्या मित्तल ने भी नीलम गिरी से रिश्ता खत्म कर दिया है. हाल ही में शो का नया प्रोमो आया, जिसमें तान्या, नीलम से कहती है कि हमारी दोस्ती खत्म आज से. इसके बाद नीलम रोते हुए सभी के सामने जाती है और तान्या से सवाल करती है. इसके बाद घर में नया हंगामा शुरू होता है और अमाल, बसीर और नेहल सभी तान्या को सुनाने लगते हैं.
नीलम ने तान्या से किया सवाल
नीलम ने तान्या को कहा, मुझे दोस्ती में कोई भी बकवास नहीं चाहिए क्योंकि इससे एकदम खत्म हो जाता है. इसके बाद तान्या ने तुरंत जवाब दिया, चलो हमारी दोस्ती भी खत्म आज के बाद. फिर नीलम सभी के पास इमोशनल होकर जाती है और कहती है, ‘तुम फरहाना से क्यों बात करती है ये बताओ? इस घर में मुझे सबसे ज्यादा इसने रुलाया है तुम उसके पास जाकर क्यों बात करती हो?’ बात यहीं खत्म नहीं हुई, इसके बाद सभी घर वाले तान्या के खिलाफ हो जाते है और उसे खरी-खोटी सुनाने लगते है.
घर वालों ने तान्या को सुनाई खरी-खोटी
अमाल ने तान्या को कहा, ‘जो नीलम का नहीं हो सकता, वो हमारी भी क्यों होगी.’ फिर बसीर ने कहा, ‘नीलम को हर्ट भी हो रहा है तब भी तुम बैठ रही हो जाकर.’ तब नेहल ने कहा, आप बहुत ही वाहियात किस्म की इंसान है.’ इसके बाद नीलम रोते हुए कहती है, ‘मुझे नहीं चाहिए ऐसा दोस्त.’ अमाल तान्या को ताना देते हुए कहते है, ‘अब तुझे बहुत मजा आ रहा है कि सब तुम्हारे बारे में बात कर रहे है.’ तब नेहल कहती है, ‘अब ये विक्टिम कार्ड खेलेगी.’ नेहल ने इतना ही कहा कि तान्या का गुस्सा फूट पड़ा और नेहल को उंगली दिखाते हुए कहने लगी, ‘मुंह बंद रख, सुन रही हूं तब से, चुप.’
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: नेहल के साथ दोस्ती पर फरहाना ने लगाया ब्रेक, कहा- ‘मैं इसमें कुछ भी कंट्रीब्यूट नहीं कर सकती’
