Bigg Boss 19: वीकेंड का वॉर बना हाई वोल्टेज ड्रामा, शॉकिंग एविक्शन और सीक्रेट ट्विस्ट ने पलट दिया पूरा खेल

Bigg Boss 19: बिग बॉस में इस हफ्ते का एविक्शन दर्शकों को चौंकाने वाला रहा. नॉमिनेशन में फंसे कंटेस्टेंट्स में से एक का सफर थम गया, लेकिन असली ट्विस्ट ने कहानी को और रोमांचक बना दिया. इसी बीच नए कैप्टन की एंट्री और सलमान की कड़ी क्लास ने मचाया धमाल.

Bigg Boss 19: टीवी का सबसे चर्चित और विवादित शो बिग बॉस 19 हर हफ्ते दर्शकों को नए सरप्राइज देता है. चौथे वीकेंड का वॉर दर्शकों के लिए बेहद खास साबित हुआ. इस बार नॉमिनेशन में पांच बड़े चेहरे खतरे में थे – अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, बसीर अली और प्रणीत मोरे. शुरुआत में कयास लगाए जा रहे थे कि प्रणीत का सफर खत्म हो सकता है, लेकिन शो के अपडेट्स ने सभी को चौंका दिया. असल में इस हफ्ते घर से बाहर हुईं नेहल चुडासमा.

एविक्शन में ट्विस्ट

बिग बॉस का इतिहास ट्विस्ट और सरप्राइज के बिना अधूरा है. इस बार भी मेकर्स ने खेल को रोमांचक बना दिया. खबर है कि नेहल को सीधा बाहर नहीं किया गया, बल्कि उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा गया है. वहां से वे घरवालों की हर चाल पर नजर रख सकेंगी. यानी सही समय पर उनकी वापसी खेल को और दिलचस्प बना देगी.

नए कैप्टन अभिषेक बजाज

इसी बीच घर में कैप्टेंसी टास्क भी पूरा हुआ. अमाल मलिक के बाद अब अभिषेक बजाज कप्तान बन गए हैं. कप्तान बनते ही उन्होंने सभी को ड्यूटी बांट दी. हालांकि, इस दौरान गौरव खन्ना और बसीर अली के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. दोनों की बहस से घर का माहौल और भी गरमा गया.

सलमान खान की क्लास

वीकेंड का वॉर हमेशा घरवालों के लिए परीक्षा की घड़ी बन जाता है. इस बार भी सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को आईना दिखाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई सदस्यों ने गौरव खन्ना को निशाने पर लिया और नियमों के मुताबिक उन्हें सजा भी मिली. बताया जा रहा है कि उनके चेहरे पर कालिख पोती गई, जिससे माहौल और भी ड्रामेटिक हो गया.

स्पष्ट है कि शो का यह एपिसोड दर्शकों को भरपूर ड्रामा और एंटरटेनमेंट देने वाला है. अब देखने वाली बात होगी कि नेहल की सीक्रेट रूम से वापसी कब और कैसे होती है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस’ में अभिषेक और आवेज के बीच हुई तीखी बहस और हाथापाई, अमाल मलिक ने लगाई फटकार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >