Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में अमाल पर बरसा सलमान खान का गुस्सा, पिता डब्बू मलिक के भी छलक पड़े आंसू
Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में इस बार जबरदस्त ड्रामा और इमोशन देखने को मिला. कैप्टेंसी टास्क के समय फरहाना ने नीलम की चिट्ठी को फाड़ दिया था, जिसके बाद अमाल ने फरहाना के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया था. इसी वजह से सलमान खान ने अमाल मलिक की जमकर क्लास लगाई, साथ ही पिता डब्बू मलिक भी बहुत इमोशनल हो गए.
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का इस हफ्ते का वीकेंड का वार ड्रामा और इमोशन से भरा रहा. इस बार सलमान खान ने अमाल मलिक की जबरदस्त क्लास लगाई क्योंकि एक टास्क के समय अमाल ने फरहाना भट्ट के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया था. हाल ही में एक एपिसोड में एक टास्क दिया गया था, जिसमें फरहाना ने कैप्टेंसी के लिए नीलम की चिट्ठी को फाड़ दिया था. इसके बाद पूरा घर फरहाना के खिलाफ हो गया और उसे कई बातें सुनाई. लेकिन अमाल ने फरहाना की प्लेट तोड़ दी थी, जिससे घर का माहौल बहुत खराब हो गया. इसी बीच वीकेंड का वार में अमाल के पिता डब्बू मलिक आए और अमाल को इमोशनल होकर कई बातें समझाई.
रोजी-रोटी ऊपर वाले ने दिया है…
सलमान ने अमाल को कहा, ‘रोजी-रोटी ऊपर वाले ने दिया है. तुम्हें किसने हक दिया किसी की प्लेट छीनने का? आप फरहाना की मां पर गए, आपको क्या लगता है आप सही हो?’ तभी अमाल ने कहा कि वह बहुत ट्रिगर हो गए थे. फिर सलमान ने कहा, ‘तुम लोग शो में आए हो, तुम्हारे मां-बाप नहीं. अगर बात मां-बाप तक जा रही है, तो फिर उन्हें ही बुला लेते हैं सुलझाने.’ तब ही अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक आते है और अमाल को बहुत बातें समझाते है. डब्बू मलिक ने कहा, ‘मैं एक बाप हूं इसीलिए मैं यह कहने आया हूं कि लड़, झगड़, लेकिन अपने जबान को नीचे मत गिरने दो. मेरे माथे पर मत लिख दे कि तू इस तरह से बिहेव करेगा.’ इसके बाद वह बहुत इमोशनल हो गए और अमाल के भी आंसू छलक पड़े. साथ ही अमाल ने अपने पिता को रोते हुए सॉरी कहा.
ये भी पढ़ें: Zaira Wasim: बॉलीवुड छोड़ने के 6 साल बाद ‘दंगल’ फेम जायरा वसीम ने किया निकाह, इंटरनेट पर तस्वीरें हुई वायरल
