Bigg Boss 19: फैमिली वीक में प्रनीत के भाई प्रयाग की धमाकेदार एंट्री, कंटेस्टेंट्स हंस-हंस कर हुए लोटपोट
Bigg Boss 19 के फैमिली वीक में प्रनीत मोरे के भाई प्रयाग की एंट्री ने घर में मजा और हंसी का माहौल बना दिया. उन्होंने कंटेस्टेंट्स को रोस्ट किया और फरहाना, तान्या और प्रनीत के मजेदार पलों ने सबको खूब हंसाया.
Bigg Boss 19: बिग बाॅस 19 का फैमिली वीक इन दिनों काफी मजेदार और इमोशनल हो गया है. फरहाना भट्ट की मां और गौरव खन्ना की पत्नी के बाहर जाने के बाद, अब घर में दो नए मेहमान आए, अमाल मलिक के भाई अरमान और प्रनीत मोरे के भाई प्रयाग. हाल ही में बिग बॉस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रोमो आया, जिसमें प्रनीत को स्टोर रूम चेक करने को कहा जाता है. जैसे ही वह अंदर जाते हैं, उनके भाई प्रयाग घर में एंट्री करते हैं और तभी घर का माहौल मजेदार बन जाता है.
घर में कदम रखते ही शुरू हुआ मजाक
प्रयाग आते ही कंटेस्टेंट्स पर रोस्ट करने लगते हैं. फरहाना को देखते ही वह कहते हैं, “अच्छा है फरहाना अभी फ्रीज में हैं, वरना घर में शांति नहीं रहती!” इसपर सब हंस-हंस कर लोटपोट हो जाते हैं. प्रयाग से मिलते ही प्रनीत उनसे मजाक करने लगते हैं और पूछते हैं, “ये कपड़े भाड़े के हैं क्या?” इस पर सब हंस पड़ते हैं.
तान्या पर भी चला प्रयाग का ह्यूमर
तान्या मित्तल जब शिकायत करती हैं कि प्रनीत हमेशा उन्हें रोस्ट करते हैं, तो प्रयाग कहते हैं, “वो उसी चीज पर जोक मारता है जिसकी मार्केट में वैल्यू है.”
फरहाना पर फिर तंज
प्रयाग ने फरहाना के बारे में भी मजाक किया. उन्होंने बताया कि गौरव बोर होते हैं तो वर्कआउट करते हैं, अश्नूर स्विमिंग जाती हैं, लेकिन फरहाना जब बोर होती हैं तो ‘झगड़ा शुरू कर देती हैं’. इस पर घर के लोग जोर-जोर से हंसते हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अरमान की एंट्री से भावुक हुए अमाल मलिक, तान्या को लेकर भाई ने दी सख्त चेतावनी
