Bigg Boss 19: नीलम गिरी का अमाल मलिक पर आया दिल, केमिस्ट्री देख फैंस बोले- 'ये जोड़ी सुपरहिट'

Bigg Boss 19 में नीलम गिरी और अमाल मलिक की फ्लर्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है. तान्या मित्तल का मजेदार रिएक्शन भी चर्चा में है. नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और दर्शक सोच रहे हैं कि क्या यह रिश्ता आगे बढ़ेगा.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में हर दिन नई कहानी बनती और बिगड़ती है. कभी दोस्ती गहरी होती है, तो कभी रिश्तों में दरार पड़ जाती है. लेकिन इस शो की सबसे खास बात होती है – नए रिश्तों का जन्म. हर सीजन की तरह इस बार भी रोमांस का रंग चढ़ता दिख रहा है.

नीलम-आमाल की नोकझोंक ने खींचा ध्यान

नए प्रोमो में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी और सिंगर-कंपोजर अमाल मलिक की नोक-झोंक और फ्लर्टिंग ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है. गार्डन एरिया में बैठी नीलम अमाल को देखकर कहती हैं कि वह “अच्छा वाला गुंडा” लगते हैं. इसके बाद खुद से सवाल करती हैं, “पटा ले क्या इसे? ट्राई मार लूं क्या?” यह सुनकर वहां मौजूद जीशान कादरी नीलम को मोटिवेट करते हैं कि वह आमाल को अपने दिल की बात बताएं. वहीं तान्या मित्तल इस पूरे माहौल पर हंसते हुए कहती हैं कि वह यह सीन देखने के लिए एक्साइटेड हैं.

फ्लर्टिंग का मजेदार अंदाज

नीलम पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अमाल के पास जाती हैं, उन्हें गले लगाती हैं और फिर उनके साथ गार्डन एरिया और जिम में बातचीत करती हैं. जब आमाल ट्रेडमिल और वेट लिफ्टिंग कर रहे होते हैं, तो नीलम शरमाते हुए उन्हें कहती हैं कि “ज्यादा बॉडी बनाओगे तो और हैंडसम लगोगे.” आमाल हंस पड़ते हैं, जबकि नीलम मजाक में कहती हैं कि अगर वे 40 किलो उठा सकते हैं तो 60 किलो वाली उन्हें भी उठा सकते हैं.

क्या बनेगी नई लव स्टोरी?

फैंस अब यह देखने के लिए बेताब हैं कि क्या यह रिश्ता आगे बढ़ेगा या सिर्फ मजाक-मस्ती तक ही सीमित रहेगा. लेकिन इतना तय है कि बिग बॉस 19 का यह प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और नीलम-अमाल की जोड़ी पर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस’ में अभिषेक और आवेज के बीच हुई तीखी बहस और हाथापाई, अमाल मलिक ने लगाई फटकार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >